हमेशा दूर रहा करों दुःख की साया से, मुलाकात ना हो कभी अकेलापन से ! आपका हरेक तमन्ना और सपना पूरा हो, बस यहीं प्रार्थना है दिल की डेप्थ से !!
मेरी धड़कन ने कहा कोई तो हमें याद कर रहा है, लेकिन मैंने सोचा मेरा दिल उपहास कर रहा है, तत्काल आने लगी हमें उचकी मैंने सोचा, कोई तो है अपना जो मैसेज का प्रतीक्षा कर रहा है।
सपनों के संसार से अब तो लौट आओं, हो गई है सवेरा अब तो उठा करों ! सितारों, चन्द्रमा को अब तो कह देना “बाय” इस सुन्दर सी सवेरे को कर दो ना “हाए“