नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस खूबसूरत शायरी लेख में हम आज आपके लिए Life Motivational Best Positive Thougsht Status और Hindi Quotes वाला शायरी पढ़ने को मिलेगा और मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस शायरी को अंत तक जरूर पढ़ेंगे और अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे।
Thoughts of the Day Motivational
तुम्हें जब लाइफ नया मौका दे तो,
गुजरी हुई गलतियों को रिपीट की,
भूल कभी मत करना !!
सफलता की शिखर तक पहुंचने के लिए,
जितना दम है लगा दो मेरे दोस्त
क्योंकि समय कभी वापस नहीं आएगा !!
बगैर ठोकर खाए जो लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं,
उनके हाथ एक्सपीरियंस से खाली रह जाती है !!
अपनी लाइफ में आधा पीड़ा गलत लोगों पर विश्वास रखने से आता है,
और जो बचा आधा पीड़ा सच्चे लोगों पर संदेह करने से आता है !!
जो अपने लाइफ में आफत ना देखी हो,
उसे अपनी ताकत का कभी अनुभूति नहीं होगा !!
अपनी तिरस्कार का प्रतिशोध लड़ाई करके नहीं,
उस आदमी से अधिक सफल बन कर,
लिया जाता है यह बात जरूर याद रखें !!
Best Motivational Positive Quotes
खुद की कुटिया में शासन करना,
दूसरों के बंगला में दासता करने से,
कहीं ज्यादा श्रेष्ठ हैं !!
तुम एक टारगेट बनाओ और कुछ वक्त के लिए,
आराम को भूलकर लगातार उसे पाने के लिए,
कोशिश करते रहो फिर देखना कामयाबी,
आपके कदमों में होगी और अमन लाइफ में !!
भले ही व्यक्ति के पहचान की शुरुआत,
उनके फेस से होती होगी,
परंतु उनकी सारी पहचान तो केवल,
उनकी सुंदर स्वर से होती है !!
अपनी लाइफ में चाहे जितनी भी गर्माहट हो,
कभी निराश ना होना क्योंकि,
सूरज चाहे कितनी भी तेज हो
समुद्र कभी सूखा नहीं करते !!
आप रोज केवल इतना तो जरूर करना,
मन को “डिलीट”, खुशी को “सेव”,
संबंध को रिचार्ज और झूठ को स्विच ऑफ,
टेंशन को नॉट रिकेबल, सच को ब्रॉडकास्ट,
नफरत को आउटगोइंग, मुस्कान को इनबॉक्स,
आंसू को आउटबॉक्स और गुस्से को ओल्ड
हम अपना उसे मानते हैं जिसके साथ बातें
दिल खोलकर की जाती है
ना कि चारों और देख कर !!
Motivational Quotes About Life
जब हमारे जेब में पैसे कम होती है,
तो हमारी शौक भी छोटी रह जाती है !!
भले ही शीला लास्ट चोट से टूटता है,
लेकिन आपका पहला चोट कभी भी बेकार नहीं होती !!
किसी भी व्यक्ति की मान्यता उसकी कार्य से है,
हमें फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन से मजहब से है !!
वह व्यक्ति जो अपने मन की परेशानी को नहीं बता पाता,
उसे ही गुस्सा सबसे अधिक आता है !!
आप अपने जीवन के रचनाकार स्वयं है,
आपके लाइफ की हर वस्तु को
आप स्वयं ही आकर्षित किया है !!
इस डिफिकल्ट से कह दो हमसे उलझाना करें,
हमें हर परिस्थिति में जीतने का कौशल आता है !!
Motivational Quotes in Hindi
किसी भी व्यक्ति का असली ताकत,
उसकी अंतरात्मा से होती है,
और आत्मा कभी अपंग नहीं होता !!
हमें वक्त कई आघात देता है,
इसीलिए तो घड़ी में पुष्प नहीं कांटे होते है !!
यदि तुम ना टकरावगे गलत से तो सही को कैसे जानोगे,
ना खाओगे सफर में ठोकरें तो अपने लक्ष्य की अहमियत कैसे पहचानोगे !!
अपनी लाइफ की लड़ाई स्वयं को लड़नी पड़ती है,
लोग हेल्प कम और ज्ञान ज्यादा देते हैं !!
स्वयं की कमी पर विशेष ध्यान रखें,
व्यक्ति के कार्य उसके आने वाले,
भविष्य का निर्माण करता है !!
इस दुनिया में लोग किसी की मेहनत नहीं,
बल्कि उसकी सफलता देखते हैं !!
Positive Thoughts in Hindi
राह चलते चलते अपनी मंजिल का ध्यान ना आए,
तो समझ जाना आप सही रास्ते की ओर बढ़ रहे हैं !!
तुम्हें सत्य के बारे में पहले से पता है,
लेकिन तुम्हारी भावनाएं तुम्हें
अनुचित क्षेत्र की और ले कर चली गई !!
इस लोक के कोई भी इंसान,
अपने कर्म से नहीं बच सकता
क्योंकि कर्म के फल को
उसे भोगना ही पड़ेगा !!
अपने ही लोग आपके तिरस्कार के बारे में हमेशा बातें करेंगे,
आदरणीय इंसान के लिए तिरस्कार मृत्यु से भी बुरा है !!
चाहे कैसी भी स्थिति हो निराश कभी ना होना,
कमजोर तो तेरा वक्त है तू नहीं !!
यदि आपको इस दुनिया को झेलना है तो,
थोड़ा सा पागल तो होना ही पड़ेगा जनाब !!
I was pretty pleased to discover this great site. I want to to thank you for ones time due to this fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to look at new stuff on your web site.