Best Breakup Status Quotes for Friends and Emotional Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में यहाँ आपको मिलेगा हो शायरियां जिसका आपको तलाश है, इस Best Hindi Breakup Status Quotes अपने गर्ल फ्रेंड Boy Friends के लिए Emotional लव कोट्स मुझे विश्वास है, आपको बहुत पसंद आएगा और इसे आप अंत तक जरूर पढ़ेंगे इसके साथ ही अपने फ्रेंड्स को भी शेयर करेंगे।

Breakup Emotional Quotes for Her

Breakup Quotes in hindi, attitude breakup quotes
Boys Breakup Quotes

” जिसे मैं अपना मानकर उसे समझाया बुझाया,
पर वो न कभी मुझे समझ पाई,
लेकिन वो बेवकूफ आज मुझे समझदार तो बना गई I”

“तेरे मेरे बीच फासले ही क्यों होते,
अगर हमारा फैसला पहले ही हुआ होता I”

“फील करता हूँ उस बहती हवाओं में आज भी,
जिससे तेरी महक आती है I”

जो मुझे रुलाया बेवजह किसी बात पर I”
“सोचा हूँ उन्हें मैं भी रुलाऊ किसी और बात पर,

ना मन से उतरता हर वो तेरी बात, जो तुमने कही थी I”
“फीका – फीका सी पड़ गई है, तेरी हर वो याद जो तुझसे जुड़ी थी,

“मेरी परेशानी ये नहीं है कि वो मुझसे दूर गई, परेशानी तो ये है कि
उसके जाने के बाद भी वो मेरे दिल में ही बसी रही I”

“जो तुम दर्द दे गई वो तो मेरे पास है,
मेरे दिल में चूब रही वो तो बेहिसाब है I”

Breakup Quotes Status in Hindi

Boyfriend Breakup Quotes, breakup quotes for him
Boyfriend Breakup Quotes

“तुमने जो प्रॉमिस किया था की चलेंगे जीवन भर एक ही राहों में,
पर कुछ दूर चले फिर किसी और से मिले
लेकिन वो चली गई दूसरी राहों में,
मैं आज भी खोजा करता हूँ उन्हें लाखों में,
सारी उम्र बिता दी हमने उनके यादों में I”

जो हमें अपना मानता ही नहीं तो,
उसे अपनी स्मरण दिलाकर क्या करना.
अब छोड़ दिया उन्हें बेवजह तकलीफ करना,

वेट करने की वक़्त अब समाप्त हो गई है,
अकेले रहने की लत हमें लग गई है,
अब न करना चाहेंगे फरियाद तुझसे,
क्योंकि अकेलापन से अब तो हमें प्रेम सी गई है।

जब भी दिखती है, बड़े सुकून सी नजर आती है
ऐसा लगता आज कल मेरे बगैर .
जैसे किसी कन्फूशन से मुक्ति
मिल गया हो उसे.

हर वो आघात किसी ठोकर की रहम है,
हाँ मेरी लाइफ एक किस्सा एक फ़साना है,
ढहा देते इस पीड़ा को अपने दिल से,
मगर ये पीड़ा भी तो किसी की आखरी प्रतीक है !

हम तुम्हें विवश नही करेंगे,
प्रोमिस निभाने के लिए,
एक बार तो आजा मेरे पास,
तुम्हारी यादे को वापस ले जाने के वास्ते.

Best Friends Break Up Quotes

Friends quotes in Hindi, best breakup images
Friends Quotes Hindi

मुझे जो तू रुलाई, तुम्हारी मन और दिल भी तो रोही होगी,
अपना सूरत को अश्रु से धोई होगी,
यदि ना भी पाया कुछ हमने प्यार में,
उसने भी तो कुछ ना कुछ बेशक खोया होगा.

उनके लिए हमने तो बहुत जीया,
जिसे हम बहुत ज्यादा पसंद करते थे.
अब तो सिर्फ जीना है उनके लिए,
जो हमें बहुत लाइक करती है.।।

बड़ी विचित्र सी लव थी तुम्हारी,
तुमने मुझे पहले बावला बनाया, फिर बावला कहा,
फिर क्यों बावला समझ कर मुझे बुला दिया.

समय – समय की बात है जो घटता किसी किसी के साथ है,
एक है जो आज हमें देख कर निराश होते है,
लेकिन वो भी कभी हम ना दिखने पे निराश होते थे !

प्रसन्न रहती है वो हमें बुला करके,
मुस्कुरा रहे है वो हमें याद ना करके,
ये मुस्कराहट बानी रहे उनके होठों पे,
रब करें वो हमारी मौत भी आ जाये
तब भी मुस्कान बानी रहे।

कलाई पकड़ कर अगर रोक लेते मुझे,
तुम पर थोड़ा भी मेरा जोर होता,
ना रोया करते हम यूँ ही तेरे लिए,
यदि हमारी लाइफ में तेरे अलावा कोई दूसरा होता !

Hindi Emotional Quotes on Life

Hindi life emotional quotes, life quotes hindi
Life emotional quotes

तुम क्यों नहीं समझते मेरी बात
कभी कभार शक से भी ख़त्म
हो जाते है कुछ सम्बन्ध,
दोष हमेशा मिस्टेक
का ही नहीं होता

तैर जाना हमें भी तो आती थी लेकिन,
जब वह हमारी कलाई पकड़ने की कोशिश ही नहीं की,
तो हम डूब जाना ही बेहतर समझे.।

Author: dayabaghel7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *