नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, आज की इस लेख में आपको मिलेगा बहुत ही अच्छी – अच्छी Positive Status Whatsapp के लिए और अपने Life के बारे में Hindi कोट्स भी, मुझे विश्वास है, की आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ेंगे।
Positive Status for Whatsapp in Hindi

खुद पे विश्वास रखें…जब हम कहीं दूसरों का भला कर रहे होते हैं,
तभी हमारे वास्ते भी कुछ ना कुछ अच्छा हो रहा होता है।
एक निश्चयात्मक व्यक्ति हमेशा दूसरों में भी,
अपनी अच्छी विचारों की ऊर्जा का संचार करता हैं.।।
यदि आप ऐसा विचार अपने मन लाते हो,
कि सब कुछ बढ़िया होगा,
तो आपके साथ जरूर वहीं होगा।
“यदि तुम खुद की स्वाभाव को बदलने में कामयाब हो गए,
तभी से आगे बढ़ने का रास्ता भी खुलेगा I”
“परिश्रम करने के लिए कोई सीजन नहीं होता,
ओर जब करना स्टार्ट करो तो वही सीजन हसीं बन जाती है I”
“सीजन की सबसे बढ़िया बात यह है कि वो वक़्त के साथ चलती है,
तू भी वक़्त के संग चल कामयाबी तेरी क़दमों में होगी। “
जब कभी कोई अपना आगामी कदम जान लेता है,
तो बड़े बदलाव का शुरुआत हो जाता है।
Positive Status for Whatsapp About Life

हम जैसा है, उसके उत्तरदायी हम स्वयं है..
और जो हमारी बनने अभिलाषा है,
वो बनने की ताकत हम अपने भीतर रखते है।
चाहे कितना भी धरने की कोशिश कर लो फिसलता ज़रूर है,
ये समय है हुजूर बदलता ज़रूर है।
“समय, परिस्थिति, सीजन कैसे भी हों,
परिस्थिति के साथ लड़ना, समय के साथ चलना,
सीजन के साथ आगे बढ़ना सीख।”
आँख की अश्रु एक ऐसी मौन प्रार्थना है,
जो केवल रब ही सुन सकता है।
जहां तक आपकी नजर जा रही हो वहां तक चलिए,
जब वहां पहुच जाओगे, आप और आगे देख पाएंगे..
“बेहतरीन जीवन और बेहतरीन भोजन बनाने में वक़्त लगता है I”
“संसार में कुछ लोग खाने के वास्ते जीते है,
तो कुछ लोग खिलाने के वास्ते जीते है I”
Whatsapp Motivational Quotes in Hindi

“कर्म करोगे तो ही फल मिलता है,
जितना ज्यादा डीप हो कुआं,
उतना मधुर पानी होता है I”
“स्वयं निराहार रहकर किसी को खाना खिलाया तो करों,
कुछ यूं मानवीयता का कर्तव्य निभाया तो करों । “
वगैर मुड़े खाली होना प्राय: असम्भव है;
यदि भीतर से अभिमान खाली करना हो,
तो झुकना ही इकलौता इलाज है.।
यह सोचना बंद करिये, कि लोक आपके बारें में क्या विचार रखते हैं;
वे तो खुद सोच में डूबे हैं कि आप क्या सोच रहे है उनके बारे में ,
“ऐसे मिस्टेक बहुत कष्ट देती हैं,
जिनकी क्षमा मांगने का
समय बीत चुका होता है…!!”
“खुद की लाइफ से मैं बहुत
प्रसन्न हूँ…
इसलिए मुझे अपनी ड्रीम्स से अधिक
अपनों की चिंता है…!!”
“ये दुनिया भी कितना विचित्र है,
असफल लोगों का उपहास
उड़ाता है…
और सफल जनों से
जलता है…!!”
Whatsapp Quotes Attitude

“इस संसार के दो दुष्कर कार्य,
मां की “प्यार” और पिता की
“पात्रता” का अटकल लगा पाना…!”
“उस शख्सियत ने अविनाशिता को प्राप्त
कर लिया है,
जो किसी भी लौकिक चीजों से
परेशान नहीं होता…!!”
“Future तो ओनली उन्ही
जनों का होता है,
जो लोग ड्रीम्स कि सुंदरता
में भरोसा करते है…!!”
प्रसन्नता के वास्ते कार्य करोगे तो प्रसन्नता नहीं मिलेगी,
परन्तु प्रसन्न होकर कार्य करोगे तो प्रसन्नता जरूर मिलेगी।
स्वयं के विषय में न किसी साधु से पूछो न किसी सन्यासी से पूछो…
बस कुछ देर अपनी नयन बंद कर खुद के अंतरात्मा से पूछो।
यदि लक आज़माते-आज़माते परेशान गये हो,
तो कभी स्वयं को आज़माईये परिणाम श्रेष्ठतर होंगे।
लाइफ पल-पल बहती है, जिस तरह बालू मुठ्ठी से फ़िसलाऊ है..
शिकवे चाहे कितने भी हो हमेशा, फिर भी मुस्कुराते रहना
बिकॉज़ ये लाइफ जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।
Hi gyanjaldham,
I read your whole post and I must say that all the quotes are very nice and you displayed them in so good way all your quote images are good. I’ll definitely use your quotes in my WhatsApp status really appreciate👏👏👏 before visiting your website I useto use an another website. I recommend that you should also see_it