ApJ Abdul Kalam Inspirational Quotes in Hindi for his Dream

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज कि इस पोस्ट में, आज हम apj Abdul Kalam जी के Dream Inspirational क्या – क्या है इसके बारे में जानेंगे और साथ ही साथ बहुत सारे Hindi Quotes भी आपको पढ़ने को मिलेगा ।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने हमारे इस देश और संप्रदाय के लोगों की सेवा में अपना सारा जीवन न्योछावर कर दिये । इनके यही कारण रहा कि वे हिन्दुस्थान वासियों के सबसे प्रिय राष्ट्रपति और एक वैज्ञानिक भी रहे हैं। उन्हे बच्चों और युवाओं के साथ विशिष्ट मेल था ।

यही वजह है कि जब – जब उनके पास समय मिलता तो वह इन बच्चों और युवाओं को शिक्षा देने में लग जाते थे।आज के युवाओं को उनके इन अच्छी विचारों को सिर्फ पढ़ कर भूल नहीं जाना है बल्कि इनकी कीमती विचारों को अपने जीवन में आत्मसात्करण कर लेना है।

APJ Abdul Kalam Quotes

APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi
Kalam Quotes

अपने विशेष कार्य में सफल होने के लिए, आपको अपने प्रयोजन के प्रति ईमानदार साहसी होना पड़ेगा।

मैं एक पायलट के अलावा और कुछ नहीं बनना चाहता था। परन्तु, किस्मत का कुछ और ही मंसूबा था।

कौम कहीं व्यक्ति से मिलके बनता है। और उनके मेहनत से, कोई भी कौम जो कुछ भी चाहता है, उसे वह हासिल कर सकता है।

इंडिया को अपनी ही परछाईं पर आगे बढ़ना चाहिए, हमारा स्वयं का ग्रोथ मॉडल होना चाहिए।

मेरा सूचना, मुख्य रूप से युवाओं के लिए है, कि वे कुछ अलग सोचने का हिम्मत रखें, आविष्कार करने का हिम्मत रखें, अनदेखे राह पर चलने का हिम्मत रखें, असंभव को ढूंढने और मसला पर जीत प्राप्त करके कामयाब होने का हिम्मत रखें। ये बृहत गुण हैं जिनके लिए उन्हें अवश्य काम करना चाहिए। यूथ के लिए ये मेरा सन्देश है।

To succeed in your special work, you have to be honest courageous towards your purpose.

I didn’t want to be anything but a pilot. But, luck had something else to do with it.

The community is made up of a person somewhere. And with their hard work, any community can achieve whatever it wants.

India should move on to its own shadow, our own growth model.

My information is mainly for the youth, that they have the courage to think differently, to have the courage to invent, to have the courage to follow the unseen path, to find the impossible and to succeed by conquering the issue. These are the great qualities for which they must work. This is my message to the youth.

APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

inspirational quotes of abdul kalam

जो वेट करता है वो उतना ही पाता है, जो कि प्रयास करने वाले बार – बार छोड़ देते हैं।

किसी स्टूडेंट की सबसे आवश्यक व महत्वपूर्ण विशिष्टताओं में से एक विशेषता प्रश्न पूछना है। इसलिए स्टूडेंट को किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछने में संदेह नहीं करना चाहिए।

साहस और ज्यादा परिश्रम नाकामयाबी नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे अच्छा ओषधीय है।

जिस प्रकार से मेरी नियति ने आकृति धारण किया उससे किसी ऐसे निर्धन बालक को धीरज जरूर मिलेगी जो किसी छोटी सी स्थान पर सुविधाहीन सामजिक परिस्थिति में रह रहा हो।

यदि हमें अपने कामयाबी के राह पर मायूसी हाथ लगती है तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम प्रयत्न करना छोड़ दें क्योंकि हर तरह के मायूसी और नाकामयाबी के पीछे ही कामयाबी छिपी होती है।

एक बृहत अध्यापक बनने के लिए तीन बातें बहुत ज्यादा आवश्यक होती हैं – ज्ञान, जोश और दया ।

Abdul Kalam Quotes on Dreams

Abdul Kalam Hindi Quotes

चलों हम अपने आज का कुर्बान कर दें इससे हमारे बच्चों का भविष्य आज से भी उत्तम हो सके।

पफाड़ की चोटी तक पहुँचने के लिए ताकत की आवश्यक होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का चोटी हो या आपके व्यवसाय का।

क्या हम यह नहीं जानते कि स्वाभिमान, सेल्फ डिपेंडेंट के साथ आता है?

आखिर में, एक्चुअल अर्थों में शिक्षा सत्य की तलाश है। यह ज्ञान और आत्मबोध से होकर गुजरने वाली एक अनंत सफर है।

जो अपने मन से काम नहीं करते वे प्राप्त तो कर लेते हैं, लेकिन बस निराधार चीजें, अधूरे मन से मिली कामयाबी अपने आस-पास कठोरता पैदा करती हैं।

जब तक हिंदुस्तान संसार के सामने खड़ा नहीं होता, कोई हमारी भी सत्कार नहीं करेगा। इस संसार में, भय की कोई स्थान नहीं है। केवल शक्ति ही शक्ति का सत्कार करती हैं।

तब तक मत छोड़ो प्रयल करना जब तक अपनी तय हुई स्थान पे ना पहुँच जाओ- यही, अनूठा तुम हो। अपने जीवन में एक प्रयोजन रखो, हमेशा विद्या प्राप्त करो, खूब परिश्रम करो, और बृहत जीवन को पाने के लिए अटल रहो।

APJ Abdul Kalam Inspirational Quotes

खुद अपना भविष्य परिवर्तन नही कर सकते, पर अपनी स्वभाव में तो बदलाव ला सकते है और बदली हुई हैबिट्स आपका भविष्य बदल देंगी।

किसी को परास्त कर देना बेहद सरल है लेकिन किसी को जीत पाना बहुत मुश्किल है।

कामयाबी की वृत्तांत मत पढों उससे आपको मात्र एक सन्देश मिलेगा, नाकामयाबी की वृत्तांत पढों उससे आपको कामयाब होने के कुछ विचार मिलेंगे।

दूसरों की ईविल ढूंढने वाले व्यक्ति की उदाहरण उस मख्खी की तरह होता है, जो सारे रमणीय अंग को छोड़कर जख्म पर ही बैठती है।

सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति वह नही है जिन्होंने मौकों का प्रतीक्षा किया बल्कि वे है जिन्होंने अवसरों को अडॉप्ट किया है, वे जीतता है और कामयाब होता है।

Author: dayabaghel7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *