Diwali Status Shayari Download | Happy Diwali Status Download

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में दीपावली शायरी शुरू करने से पहले इस पर्व की शुभ अवसर पर मैं आप सब को बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। दोस्तों दीपावली एक ऐसा त्यौहार है।  जिसे भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कही अन्य देशों में भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है धनतेरस से लेकर भाई दूज तक पांच दिनों का यह पर्व बहुत पुराना है।

इस त्यौहार का महत्त्व ही नहीं बल्कि इसका इतिहास भी है तो दोस्तों हम सभी लोग जब दिवाली का समय आता है तो तरह – तरह के Wishes Quotes अपने दोस्तों को share करते है और diwali की शुभकामनाए देते है। लेकिन इसके लिए हमें अच्छे – अच्छे  quotes  की आवश्यकता पड़ती है।

दोस्तों आज इस post में मैं आपके लिए दिवाली quotes शायरी जिसे आप अपने दोस्तों को या घर परिवार के किसी भी सदस्यों को दिवाली शुभकामना दे सकते है।

Happy Diwali Whatsapp Status | Diwali 2020 Status

मैं एक दीपक हूँ, मेरी शत्रुता तो केवल अंधकारमय से है,
वायु तो बेवजह मेरे विरुद्ध है,
दोस्तों हमने इस वर्ष बहुत कुछ देखा , लाखों लोगों की बिदाई होते देखा
जिसे हमने बहुत पसंद किया उसे जुदा होते देखा,
लेकिन अब हम सब मिलकर प्रार्थना करते है,
इस चिराग की चमक से पूरा हिंदुस्तान रौशन हो जाए।
हैप्पी दिवाली
दिया से दीप जले तो हो दिवाली,
निराश शकल खिलें तो हो दिवाली,
बाहर की क्लीन तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दिवाली ।
happy diwali images
happy Diwali images
आनंद श्री आपको मिले इस दीपावली पर,
संताप से आजादी मिले इस दीपावली पर,
लक्ष्मी मां का कल्याण हो आपके साथ,
और लाखों आनंद मिले इस दीपावली पर ।

दीपक की चमक से टिमटिमाता आँगन हो,
पटाखों की छनछन से आकाश रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीपावली ,
हरेक तरफ आनंद का मौसम हो….

happy diwali images
happy Diwali images

प्रसन्नता से ख़ुशी से दीपक तुम जलाना,
लाइफ में नई भाग्य को लाना,
कष्ट दर्द अपने भुला कर,
सभी से गले लगाना,
और प्रेम से ये दीपावली मनाना।

रौशनी है दीपावली का पर्व लाये हर चेहरे पर खुशियां आये
आनंद और समृधि की बहार लाये सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
बधाई हो आप सभी को दीवाली का धार्मिक त्यौहार।

Diwali 2020 Status Download | Happy Diwali 2020 Status Download

happy diwali wishes
happy Diwali wishes
दीपक जलते टिमटिमाते रहे,
हमारा आपका यादगार हमेशा रहे,
जब तक जीवन है, प्रार्थना है हमारी
आप यूँ ही दीपक की तरह टिमटिमाते रहे .
“दिवाली की हार्दिक शुभकामना”

मेरी ह्रदय की यह प्रार्थना है कि आपकी यह दीपावली
बहुत ही उज्जवल और रंगीन बने.
विश्वाश है की यह दीपावली आपके अशुभ वक़्त को जला कर
एक नए वक़्त की शुरुआत करेगी.

happy diwali wishes
happy Diwali wishes
रब करे हर कुटुंब में खुशियां आये ना कभी कोई रात्रि काली
हर परिवार में हों आनंद हर आँगन में हो जगमगाती दिवाली…
सभी को दिवाली की हार्दिक बधाई।
एक प्रार्थना करते है, हम अपने रब से,
चाहते है आपकी जीवन आनंदमय हो पुरे ईमान से,
सब मुस्कराहट पूरी हो आपकी,
और आप… प्रसन्न रहे दिल-ओ-जान सें…
happy diwali wishes
happy Diwali wishes

दीपक जलते जगमगाते रहे,
विचार से विचार मिलते रहें,
द्वेष-घृणा सभी ह्रदय से निकलते रहें,
सारे जग भर में शान्ति और आनंद की प्रभात ले आए,
ये दीपकों का पर्व प्रसन्नता की तोहफा ले आए…
शुभ दीपावली

सम्पूर्ण जग जगमगाएगा,
फिर से यह पर्व रोशन भरा आएगा ,
कोई तुम्हें मुझसे पहले ना देदे दीवाली मुबारक ,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक,
“सबसे पहले मेरी तरफ से दिवाली मुबारक”

Author: daya baghel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *