नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में दीपावली शायरी शुरू करने से पहले इस पर्व की शुभ अवसर पर मैं आप सब को बहुत – बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। दोस्तों दीपावली एक ऐसा त्यौहार है। जिसे भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के कही अन्य देशों में भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है धनतेरस से लेकर भाई दूज तक पांच दिनों का यह पर्व बहुत पुराना है।
तो दोस्तों हम सभी लोग जब दिवाली का समय आता है तो तरह – तरह के Wishes Shayari Images अपने दोस्तों को share करते है और diwali की शुभकामनाए देते है। लेकिन इसके लिए हमें अच्छे – अच्छे Deepawali Shayari Message की आवश्यकता पड़ती है।
दोस्तों आज इस post में मैं आपके लिए दिवाली quotes शायरी जिसे आप अपने दोस्तों को या घर परिवार के किसी भी सदस्यों को दिवाली शुभकामना दे सकते है।
happy diwali wishes Shayari
![]() |
Diwali wishes status |
मिजाज में चार चाॅंद लगायें,
लोग तो केवल चंद्र माँ तक गए हैं,
आप उस से भी आगे जायें,
दीपावली की शुभकामनाएं।
हर्ष का संसार दीपावली आई है,
नई नई भेंट दीपावली लायी है,
हर्ष दिलो में दीपावली लायी है।
शुभ दिवाली
मकान का किसी कोना संपत्ति से न खाली हो,
स्वास्थ्य भी रहे अच्छी फेस पे हो लाली,
मुस्कुराते रहें आप खुशियां ही खुशियां हो।
![]() |
Diwali status 2020 |
deepavali wishes
अब की दीपावली जलाये हजारों दीप
बहुत हो उजाला अपनी खुशियों के लिये
किसी कोने में एक दीपक जलाना तुम
जो जले जीवन भर हमारी मित्रता के लिये।
दीपावली की शुभकामनाये
![]() |
Diwali status photo |
![]() |
Diwali Status in Hindi |
Diwali Quotes for Friends and Family | Diwali Wishes Images Download
![]() |
Diwali wishes status |
This is a topic which is close to my heart… Take care! Exactly where are your
contact details though?