नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज की इस post में हम आपके लिए लेकर आये है। बहुत ही सुन्दर सुन्दर Good Morning Nature Images और आपके पसंद आने लायक hd Quotes बहुत बढ़िया सा शायरियाँ इसे आप Free Download भी कर सकते है, इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Good Morning With Nature Images HD
![]() |
|
*कौन कहता हैं कि दूरियां हमेशा..।।।*
*किलोमीटरों में नापी जाती हैं..!*
*कभी कभी ” ख़ुद ” से मिलने में भी,,,,,*
*” जिन्दगी ” गुजर जाती हैं..!!*
सब को “गोली” की तरह “लगती” है “बातें” मेरी…!!
इसका “मतलब” है की “निशाना” अच्छा है “मेरा”…!!
“सार्वजनिक” रूप से की गई
“आलोचना”
अपमान में बदल जाती है
और ….
“एकांत” में बताने पर
“सलाह” बन जाती है…!!
good morning images with nature download | good morning quotes nature photo
![]() |
|
*”अवसर”*
*और*
*”सूर्योदय”*
*में एक ही समानता है,*
*देर करने वाले,*
*इन्हें हमेशा खो देते हैं।*
बिछड़ते वक़्त कहने लगे वो…कुछ ज़रूरत हो तो बताना,
नम आँखों ने बयां किया के तुमसे बढ़कर भला क्या ज़रूरी है मेरे लिये।
अगर कोई आपको नीचा
दिखाना चाहता है
तो इसका मतलब आप
उससे काफी ऊपर है।
*मुस्कान को तभी रोको,*
*जब वो किसी को,*
*चोट पहुंचा रही हो~*
*वरना खिलखिलाकर हंसते रहो..!!!*
good morning nature HD
![]() |
|
कर्मों पर विश्वास रखो ,
ईश्वर पर आस्था,
मुश्किल चाहे जैसी हो,
निकेलगा ज़रूर कोई रास्ता.
घर पर रहे सुरक्षित रहे
किसी से रास्ता पूछने से पहले
यह सुनिश्चित करले कि कहीं
वह स्वयं तो रास्ता भटका हुआ
नहीं है।
इंसान सफल तब होता है
जब वो दुनिया को नही बल्कि
खुद को बदलना शुरू कर देता है।
good morning nature images free download | good morning beautiful nature
![]() |
|
*कितना अजीब है मन ?*
*जब हम गलत होते है,*
*तब हम “समझौता” चाहते है*
*परंतु जब दूसरा गलत होता है*
*तब हम “न्याय” चाहते है….!*
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।
इंसान अपनी आदतों से अमीर और गरीब बनता है….
![]() |
|
खुद को ऐसा बनाओं , कि जहां तुम हो वहां सब तुम्हे प्यार करें ।
जहां से चले जाओ वहां सब तुम्हे याद करें ,
जहां पहुंचने वाले हो वहां सब तुम्हारा इंतजार करे ।
*केवल रक्त सम्बंध से ही*
*कोई अपना नही होता*
*प्रेम, सहयोग, विश्वास, निष्ठा*
*सुरक्षा, सहानुभूति*
*और*
*सम्मान*
*ये सभी ऐसे भाव है जो*
*परायो को भी अपना*
*बनाते हैं !!*
*क्या फर्क पड़ता हैं*
*असल मे हम कैसे हैं !!!*
*जिसने जैसी राय बना ली*,
*उसके लिए तो वैसे हैं…!!!*
*शीशा और पत्थर संग संग रहे तो बात नही घबराने की*
*शर्त इतनी है कि बस दोनों ज़िद ना करे टकराने की*
गुड मॉर्निंग इमेजेज HD | nature good morning images hd
![]() |
|
मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों ना हो उसके
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे
से ही जाते है।
* किसी की सराहना की प्रतीक्षा या अपेक्षा न करें।
आप जो भी अच्छा काम करते हैं,
उसके लिए खुद की सराहना करें,
यह आपको अधिक कलात्मक बनने में मदद करता है। *
” समस्याएँ ” हमारे जीवन में बिना किसी ‘ वजह ‘ के नहीं आती
उनका आना एक ‘ इशारा है
कि हमे अपने जीवन में कुछ ” बदलना ” है । ।
![]() |
|
जो सम्मान आपका आपके सामने किया जाता है
वो मायने नहीं रखता . . असली सम्मान वो है
जो आपके पीठ पीछे लोग आपको क्या कहते हैं . .
दूसरों की कमियां तलाश ne से अच्छा है
खुद की कमी तलाश कर कुछ अच्छा काम किया जाए
जिससे परिवार और समाज दोनों का भला हो…