नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज की इस post में हम आपके लिए लेकर आये है। बहुत ही सुन्दर सुन्दर Good Morning Quotes और Hindi Two lines शायरियाँ और आपके पसंद आने लायक बहुत बढ़िया सा shayari इसे आप पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Good Morning in Hindi
![]() |
good morning images Hindi new |
जो पहले अच्छे थे और बाद में बुरे बन जाते है!
उन से मेरा निवेदन है बनाने को बहुत सारी चीजें हैं!
विद्वान बनो, महान बनो, सरकारी नौकरी में बहुत सारे पद होते हैं उनपर ऑफिसर बनो!
बुरा बनने की क्या जरूरत है……
छोटे छोटे खर्चो से सावधान
रहिये
क्योंकि एक छोटा सा छेद बड़े
से
जहाज को डूबा सकता है।
लोग कहते हैं, बात कड़वी है पर सच है
हम तुम्हारे साथ हैं, तुम संघर्ष करो
यदि लोग सच में होते साथ तो,
संघर्ष की जरूरत पड़ती ही नहीं !
इंसान को यूँ ही मतलबी
नहीं कहा जाता,
उसे अपने सुख से ज्यादा
दुसरे के दुःख में मज़ा आता है
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है,
इसका अर्थ यह नहीं की झुंड हमेशा सही राह पर चलती है|
अपने राह स्वयं चुनिए इसलिये आपको
आपसे सर्वश्रेष्ठ और कोई नहीं समझता|
अपनी अच्छाई पर
इतना भरोसा रखिए कि
जो भी आपको खोएगा
यकीनन वो रोएगा ।
Two Line Shayari
![]() |
cute good morning SMS |
पैदल चलना सेहत के लिए
फायदेमंद है
लेकिन पैदल पैर से चले दिमाग
से नही…
क्रोध में भी शब्दो का चुनाव
ऐसा होना चाहिए कि कल
जब गुस्सा उतरे तो खुद की
नजरों में शर्मिंदा न होना पड़े
आंधियां पुरजोर हसरतों से चलती रहीं . . . मगर ,
बच गए वो पेड़ . जिनमें , था हुनर झुकने का ।
जीवन संयोग से बेहतर नहीं होता,
यह बदलाव से बेहतर होता है.
🌹 *संबंध मन से बनते हैं, लफ्ज़ से नहीं।*🌹
🌹 *कुछ जन बहुत सी बातों के बाद भी हमारे नहीं होते।*🌹
🌹 *और कोई चुपचाप रहकर भी अपने बन जाते हैं।*🌹
दुसरो को समझना बेशक
बुद्धिमानी हो सकती है
मगर खुद को समझना ही
ज़िन्दगी का असली ज्ञान है
Two Line Shayari in Hindi
![]() |
good morning funny quotes |
“दुनिया की हर परेशानी
आपकी हिम्मत के आगे
घुटने टेक देती है “
इसलिए कभी भी हिम्मत ना हारें,
जबरदस्ती मत मांगना ज़िन्दगी
में किसी का साथ,
जो खुद चलकर आये उसकी
खुशी ही कुछ और होती है
कुहरा है तो क्या हुआ , रोशन भी मिलेगा ,
पथ में कोई तो तुमको , तुम्हारा भी हासिल होगा ।
इस अजनबी दुनिया में , मिलेंगे ,
हरेक प्रकार के लोग इनमें कोई व्यक्ति अपना , तो ,
कोई पराया भी मिलेगा ।।
अकड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी हैं ,
जिसका सलूक सृष्टि और अवधि एक दिन जरूर करते हैं….
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही “विजेता” नहीं होता,
किन “रिश्तों” के सामने कब
और कहाँ पर “हारना” है,
यह जानने वाला भी विजेता होता है
हिंदी शायरी दो लाइन
![]() |
good morning status |
सारे यातना दूर होने के बाद मन प्रसन्न होगा ,
ये ही तो आपका धोखा है जबकि तथ्य का प्रश्न तो यह है
कि मन प्रसन्न रखो सारे दुख दूर हो जाएंगे
इंसान वो लड़ाई कभी नहीं
जीत सकता
जिसमें दुश्मन उसके अपने हो
“उपलब्धि” और “आलोचना”
एक दूसरे के मित्र हैं !!
उपलब्धियां बढ़ेगी तो निश्चित
ही आपकी आलोचना भी बढ़ेगी
अपने जीवन मे चमत्कार होने
का इंतेज़ार मत करो
प्रयास करो और खुद एक
चमत्कार बन जाओ।
*अपने हौसलों को ये*
*खबर करते रहो…*
*ज़िंदगी मंज़िल नहीं,*
*सफर है, करते रहो….!!!!*
![]() |
good morning quotes in Hindi |
मंजिल दूर दिखती है,
पर पहुँचने की कोशिश करो,
मुश्किलें बहुत होती है,
पर हटाने की कोशिश करो,
हौंसला कम न होने दो,
उसे हासिल करने की कोशिश करो,
उम्मीद ख़त्म न होने दो,
हकीकत में बदलने की कोशिश करो।
*सादगी सर्वोत्तम सुन्दरता है,*
*क्षमा अतुलनीय बल है,*
*नम्रता सर्वश्रेष्ठ गुण है*
*एवं मैत्री सर्वोत्कृष्ट संबंध है।।*
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है तो ये
उसकी अनिवार्यता नहीं , आपके साथ आत्मीयता और भरोसा है !
*शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिए…!!!*
*फिर भी….*
*श्रवण करने वाला अपनी पात्रता और मन के योजना के
अनुसार ही उसका मतलब समझता है…*
सुप्रभात गुड मॉर्निंग
![]() |
good morning quotes |
नीचे गिरना एक दुर्घटना है ।
नीचे गिरे रहना तुम्हारी कमजोरी है ।
मेरे जीवन में लोग छाया की तरह हैं,
अंधेरा होने पर वे गायब हो जाते हैं
केवल तभी जीत सकते हैं जब आपका मन
आपकी भावनाओं से अधिक मजबूत हो
अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की
आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यह अंधविश्वास भी नहीं होना चाहिए
कि सबको मेरी जरूरत पड़ेगी …