नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज इस पोस्ट में मैं बेहतरीन गुड मॉर्निंग इमेजेस शायरी लेकर आया हूँ।
और हां आपको एक बात बताना चाहता हूँ जल्दी जागना हमेशा अच्छा होता है चाहे हो नींद से हो चाहे अहम से हो चाहे वहम से हो बहुत देर तक सोये रहना किसी मोत से किसी बेहोशी से कम नहीं होता है वास्तविकता में जिंदगी जागने का नाम है।
जो इंसान जितना सोया हुआ है हो जिंदगी में उतना दुःखी रहता है उतना उदास रहता है। और जो इंसान जिंदगी में जितना जागा हुआ है वो उतना खुश रहता है वैसे तो जिंदगी में हमें मन से जागना है, पर जो इंसान अपने शरीर की नींद से नहीं जाग पाता वो अपनी जिंदगी में कैसे जागेगा हम सब जानते है।
सुबह को जल्दी उठना हमारे शरीर के लिए हमारे मन के लिए हमारी आत्मा के लिए बहुत अच्छा है बहुत सारे लोग सोचते भी है कल से उठेंगे पर बहुत सारे लोगों का कल कभी आता ही नहीं क्योंकि कल शुरू ही नहीं होता और हर दिन ये बात कल पे टाल देते है एक बात साइंटिफीक्ली प्रूव हो गई है।
जो इंसान सुबह को जल्दी उठते है वो देर से उठने वालों के कम्पेयर में मेंटली और फिज़िकली ज्यादा एनर्जेटिक और स्ट्रांग होते है बस इतना ही कहना चाहूंगा और आगे good morning images hd 1080p download आज की इस पोस्ट को पढ़ेंगे ।
good morning images hd 1080p download with quotes
![]() |
good morning flower images free download |
सम्मान सभी को देना
मगर आत्मसम्मान कभी
न खोना।
“शिक्षक” और “सड़क”
दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहाँ है वहीं पर
रहते हैं मगर दुसरो को उनकी
मंजिल तक पहुंचा हीं देते हैं !
“सफलता का सफर
कितना अच्छा होगा,
यह हमारे विचार
और व्यवहार पर
निर्भर करता है।”
Read Also – Good Morning Quotes Download for Whatsapp
“ज़िंदगी में हर रोज़ वो चेहरा मुस्कुराता मिले
जिस चेहरे को आप रोज़ आइने में देखते हो।”
देर से देना होगा तो देर से ही सही पर यक़ीन रख सबकुछ होगा सही वक़्त ख़राब है, तेरी ज़िंदगी नहीं
good morn images hd 1080p download 2020
![]() |
good morning images free download for whatsapp hd download |
इच्छाओं का भी अपना
चरित्र होता है…
खुद के मन की हो तो
बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो
बहुत खटकती है
अपने जीवन में सफल होने
के लिए, उन समस्याओं को
भूल जाइए, जिनका आपने
सामना किया।लेकिन उन
समस्याओं से, मिलने वाली
सीख को मत भूलिए।
*” जो सीखना छोड़ देता है वो बूढा है , चाहे बीस का हो या अस्सी का. जो सीखता रहता है वो जवान रहता है. ज़िन्दगी की सबसे बड़ी चीज है अपने दिमाग को जवान रखना. “*
“उम्मीद कभी हमें छोड़कर नहीं जाती, जल्दबाज़ी मेंहमें ही उसे छोड़ देते है।”
*मन की लिखूँ तो*
*शब्द रूठ जाते हैं…*
*और सच लिखूँ तो*
*अपने रूठ जाते हैं…*
*जिन्दंगी को समझना*
*बहुत मुशकिल हैं जनाब,*
*कोई सपनों की खातिर*
*”अपनों” से दूर रहता हैं*
*और*
*कोई”अपनों” के खातिर*
*सपनों से दूर…!*
good morning photos hd 1080p download
पतझड़ में सिर्फ
पत्ते गिरते हैं,
नज़रों से गिरने का
कोई मौसम नहीं होता
दुनिया में कोई भी चीज़
कितनी भी कीमती क्यों
न हो। परन्तु….
नींद,शांति,और आनन्द
से बढ़कर कुछ भी नही।
*वक्त से बढ़कर शिक्षा देने वाला*
*आज तक कोई गुरु नहीं हुआ,*
*और*
*विपत्ति से बढ़कर*
*अनुभव देने वाला आज तक*
*कोई विद्यालय नहीं खुला*
मुश्किल परिस्थितियों में
मनुष्य को सहारे की
आवश्यकता होती है
सलाह की नही
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और
इच्छा पूरी होती है तो लालच बढ़ता है
शहर भी सूने, मोहल्ले सुनसान, घरों मे कैद आज सभी हस्ती है
आज हुआ हमें ये मालूम कि जिन्दगी क्यों महंगी और दौलत क्यों सस्ती है
good morning images with nature hd
अगर एक हारा हुआ इंसान
हारने के बाद भी मुस्करा दे।
तो जीतने वाला भी….
जीत की खुशी खो देता है।
ये हैं मुस्कान की ताकत…
जिंदगी के हर मोड़ पर
हमे वही करना चाहिये…..
जो हमारा दिल हमसे कहे,
क्योंकि
जो दिमाग कहता है
वो “मज़बूरी” होती है,
और जो दिल कहता है वो
“मंजूरी” होती है…
*”हालात” जैसे भी हों “डटे” रहो*
*क्योंकि सही “समय” आने पर*
*खट्टी “कैरी” भी*
*मीठे “आम” में “बदल” जाती है !!*
*घर में रहें!!*…..🏠
*स्वस्थ रहें!!*…….🏥
*सुरक्षित रहें!!*………🏡
*”ईश्वर से मेरी एक ही प्रार्थना है..*
*”महंगी घड़ी” सबको दे देना* !
*लेकिन…..*
*”मुश्किल घड़ी” किसी को न देना.”*
रिश्तों की खूबसूरती एक
दूसरे की बात समझने में है
ख़ुद जैसा इंसान तलाश
करोगे तो अकेले रह जाओगे।
*जीवन मे दो ही नियम ऱखना*
*👉मित्र सुख मे हो तो*
*आमंत्रण के*
*बिना जाना नही..!!*
*👉मित्र मुसीबत मे हो तो*
*आमंत्रण का*
*इन्तजार नहीं करना..!*
good morning images with nature hd
देखा हुआ सपना,सपना
ही रह जाता है
जब तक उसे पूरा करने
के लिए मेहनत ना कि जाये
*नसीहत .. एक ऐसी सच्चाई है जिसे* *हम कभी भी ध्यान से नहीं* *सुनते है l*
*और तारीफ … एक ऐसी धोखा है जिसे* *हम पूरे गौर से सुना करते हैं.ll*
एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता जरूरी हैं।
*जिसका मन मस्त है..!*
*उसके पास समस्त है*
बोलना और प्रतिक्रिया
करना जरूरी है लेकिन
संयम और सभ्यता का
दामन नहीं छूटना चाहिये..!!