नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की इस post में हम आपके लिए लेकर आये है। बहुत ही अच्छी सी Good Morning Hindi Quotes और Best Images भी आपके पसंद आने लायक बहुत बढ़िया सा Emotional शायरियाँ इसे आप पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Good Morning Emotional Quotes in Hindi
![]() |
good morning message in hindi |
आघात देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो भावना रखते हैं,
बदले-बदले तो आप हैं हुजूर ,
हमारे अतिरिक्त सभी को स्मरण रखते हैं।
Read Also – good morning wishes and images | happy good morning
खुशियों से उदास है मेरी जिंदगी,
मुहब्बत की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
मुश्कुरा लेता हूँ जनता को दिखाने के लिए,
अन्यथा दर्द की पुस्तक है मेरी जिंदगी।
अलविदा बोल कर जब वो चले गए ,
नयन ने सारे हासिन स्वप्न अपने खो दिए,
शोक ये नहीं मुझे की वो छोड़ गए,
पीड़ा तो तब हुआ जब अलविदा कहते-कहते वो रो दिए।
कभी भी उसकी अवहेलना ना करो,
जो तुम्हारी ज्यादा ख्याल रखता हो,
नहीं तो किसी दिन तुम्हें अनुभूति होगा,
की शिला जमा करते करते ये तुमने हीरक ( हीरा ) गवा दिया।
Good Morning Images Quotes
![]() |
good morning thoughts in hindi |
आज छाया ( आईने ) के सामने खड़े हो कर अपने से क्षमा मांग ली मैंने,
सब से ज्यादा अपना ही दिल को चोट पहुंचाया है दूसरों को खुशी देने में।
किसी भी चीज की आदत लगने में समय नहीं लगता ,
लेकिन उसे भुल जाने में उम्र कट जाती है।
फिर आज इस तन्हा अंधकार में इंतजार है उसका ,
जो कहा तो करता था मैं तुमसे बात ना करुँ तो निन्द्रा नहीं आती।
जिसे सबसे ज्यादा हम पसंद करते है ना ,
उसी में सबसे अधिक शक्ति होती है हमें रुलाने की।
जरा सी अपनी जिंदगी है लेकिन सपना बहुत है ,
हमदर्द नहीं कोई पर लोग बहुत है ,
दिल का दर्द बताये तो बताये किसको
जो दिल के बहुत पास है वो असावधान बहुत हैं।
Best Emotional Good Morning
![]() |
good morning quotes in hindi for whatsapp |
तुमसे दूर चले जाने का नीयत ना था
हमेशा साथ रहने का भी मेरा तुमसे वादा भी ना था
तुम हमें याद नहीं करोगे ये भी पता था हमें
पर इतनी जल्द भूला दोगे अनुमान ना था।
नासमझ है वो क्या जाने
हम तो हर चेहरे में वहीं नजर आते है।
उन्हें ये शिकायत है हमसे की हम हर किसी को ,
देख कर मुस्कुराते है
छुटे हुए अपनों और टूटे हुए सपनो ने मार दिया
नहीं तो ख़ुशी स्वतः हमसे मुस्कुराना सिखने आती थी
कुछ सम्बन्ध ऐसे भी होते हैं..
इसको जोड़ते जोड़ते लोग स्वयं टूट जाते है।
स्वयं की कमजोरियों को कभी नबताना
इस जमाने में लोग कटी चील को भी लुटा करते हैँ॥
जब कोई कहता है तो एक जरूरत छुपी होती है
“मुझे अकेला छोङ दो”
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
जब खामोश आँखों से बात होती है,
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।
बस तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
ख्वाइशें सूखती रही और पलकें भीगती रही।
नसीब की बरसात कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर
Good Morning and Emotional Quotes
![]() |
good morning quotes in hindi with photo |
कभी दूर तो कभी पास होते हैं,
ये जग वाले भी बड़े अजीब होते हैं,
और दर्द बताओ तो हमें शायर कहते हैं।
दर्द ना बताओ तो हमें कायर कहते हैं,
इंकार कर दे कोई तो दिल खंडित हो जाता है,
जब कोई अपना समझ नहीं पाता है, तो टूट जाती है उम्मीदें
सच कहते हैं दुनिया वाले व्यक्ति सबसे जीत कर अंत में अपनों से ही हार जाता है।
मरता नहीं है कोई किसी से अलग होकर बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
इस जहाँ में सब कुछ बिकता है फिर जुदाई ही घूस क्यों नहीं लेती,
एक बहाना भी बहुत होगा तुमको कल मुझे भूल जाने के लिए
हजारो वादे कर रहे हो आज तुम मुझे पाने के लिए !!
कब आती है कब जाती है मालूम ही नही चलता !!
बड़ी निर्लज्ज हो गई है खुशियां आजकल !
ये रोज़-रोज़ की तिरस्कारे अच्छी नहीं लगतीं
प्रेम ” की तरह “नफरत” का भी साल में एक
ही दिन तय कर दो कोई !!