नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, दोस्तों जब रात्रि का समय आता है तो अपने सारे मित्र को याद जरूर करते होंगे और गुड नाईट विश भी तो करना चाहते हो तो इसलिए हम आपके लिए लाये है, Good Night के Beautiful quotes Status अपने सभी दोस्तों के लिए ( For All Your Friends ) इसे आप शेयर कर कर सकते है।
Good Night Friends Quotes
![]() |
good night friends quotes |
*अधिकांश समय, हम अन्य लोगों में अपनी खुशी तलाशते हैं,
हालांकि, कभी-कभी हमें अपने भीतर खुशी खोजने की आवश्यकता होती है!……*
*“अगर आप अपने आप से मित्रता कर लें तो आप कभी अकेला नहीं महसूस करेंगे।……”*
*”हर चीज से बढ़कर, अपने जीवन की नायिका बनिए शिकार नहीं…… “*
*” सच्चा ज्ञान इसी में है कि आप ये समझे कि आप कुछ नहीं जानते हैं. …..”*
![]() |
lovely good night images |
*जिसके मन का भाव सच्चा*
*होता है*
*उसका हर काम अच्छा*
*होता है।…….*
*छोड़िए शिकायत,*
*शुक्रिया अदा कीजिये।*
*जितना है पास,*
*पहले उसका मजा लीजिये।…….*
🍁 *सीमेंट से भी एक सीख मिलती है!*
*जोड़ने के लिए नर्म होना ज़रूरी है
और जोड़े रखने के लिए सख़्त होना जरूरी है…..!!
Good Night Beautiful Quotes
![]() |
good night images download |
*ख़ुद मझधार में होकर भी,*
*जो औरों का साहिल होता है ।*
*ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं,*
*जो निभाने के क़ाबिल होता है….. ।*
*”सार्वजनिक रूप से की गई “आलोचना” “अपमान” में बदल जाती है,*
*और वही “आलोचना” “एकात” में करने पर “सलाह” बन जाती है……!*
*”जब आप सांस लेते हैं , आप भगवान से शक्ति ले रहे होते हैं।
जब आप सांस छोड़ते हैं तो ये उस सेवा को दर्शाता है जो आप दुनिया को दे रहे हैं…..। “*
*अच्छी बात करने वाले लोग हमेशा अच्छे नहीं होते हैं
और कड़वी बात करने वाले लोग हमेशा बुरे नहीं होते हैं।
उन्हें पहचानने की क्षमता ही आपको शिकार या सुरक्षित बनाती है……।*
![]() |
good night messages for friends |
*जहां हो जैसे हो..*
*वहीं ख़ुश रहना दोस्तों…,*
*तुम्हारा मिलना ज़रूरी नहीं..*
*तुम्हारा होना ही काफ़ी है…!!!*
*हे भगवान, मुझे उन चीजों को स्वीकार करने के लिए सन्मति प्रदान करें,
जिन्हें मैं नहीं बदल सकता, जिन चीजों को मैं बदल सकता हूं,
उन्हें बदलने की हिम्मत प्रदान करना और दोनों में अंतर जानने के लिए बुद्धि……।*
*सहयोग व प्यार एक बहुत ही महंगी चीज़ है,*
*इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे*
*क्योकि,*
*बहुत ही कम लोग दिल*
*के धनवान होते है…..।*
Status For All Friends
*बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के,*
*यह दौर भी गुजर जायेगा..!*
*थाम लो अपने पांव को घरों में,*
*ये मंज़र भी थम जाएगा….!!*
*किसी ने बिल्कुल सही कहा है….समय और हालात कभी भी, कहीं भी बदल सकते है…*
*अब देखिये कल तक……… ” निकटता*” *प्रेम का प्रतीक थी..
और आज ” दूरियाँ*” *प्यार और परवाह की परिचायक है……*
पहले खुद आप अपने लाइफ में,
ऐसे परिवर्तन लाये
जो आप इस संसार में देखना चाहते है।
ऐसे परिवर्तन लाये
जो आप इस संसार में देखना चाहते है।
वक़्त, भरोसा और सम्मान ये तीनों,
एक तरह की पक्षी है, जब यह
उड़ गया तो इसे पकड़ पाना मुश्किल है।
एक तरह की पक्षी है, जब यह
उड़ गया तो इसे पकड़ पाना मुश्किल है।
जब – जब आप डरते चलेंगे
तब – तब आपके जीवन फैसलें
कोई और लेता रहेगा।
तब – तब आपके जीवन फैसलें
कोई और लेता रहेगा।
यदि आप अपने जीवन में सुकून से
रहना चाहते हो तो,
दूसरों की बातों को अपने
ह्रदय से लगाना छोड़ होगा।
रहना चाहते हो तो,
दूसरों की बातों को अपने
ह्रदय से लगाना छोड़ होगा।
Good Night to Your Friend
जीवन में इतना कामयाब बनना चाहता हूँ,
कि कहीं जाऊ भी तो खुद का इंट्रोडक्शन
देना ना पड़े।
कि कहीं जाऊ भी तो खुद का इंट्रोडक्शन
देना ना पड़े।
जिस दिन आप अपने आप को तरासने लगेगें,
उस वक़्त समझ जाना
ये दुनिया आपको तलाशने लगेगी।
उस वक़्त समझ जाना
ये दुनिया आपको तलाशने लगेगी।
जिस वक़्त या फिर जिस दिन से
बड़ी सोच लेकर चलेंगे
बड़े – बड़े लोग तुम्हारे बारे में सोचना स्टार्ट करेंगे।
बड़ी सोच लेकर चलेंगे
बड़े – बड़े लोग तुम्हारे बारे में सोचना स्टार्ट करेंगे।