नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, दोस्तों आने वाला हर सवेरा हमारे लिए एक उम्मीद की किरण ले कर आती है, जब हम सो कर उठते है जैसा हमारा विचार होगा वैसा ही हमारा पूरा दिन गुजरेगा इसलिए हम आपके लिए लाये है, Good Morning के Shayari Picture quote अपने Best Friend के साथ शेयर कर कर सकते है।
Good Morning for Best Friend
![]() |
good morning picture |
*अच्छा लगता है मुझे,*
*उन लोगों को सुबह याद करना..*
*वे दोस्त जो मेरे सामने न होते हुए भी,*
*दिल के बहुत पास होने का,*
*अहसास दिलाते हैं..*✍️
*रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,*
*दिल की शुद्धि होनी चाहिये।*
*सत्य कहो,स्पष्ट कहो,*
*कहो न सुन्दर झूठ,*
*चाहे कोई ख़ुश रहे,*
*चाहे जाये कोई रूठ।*
*शुभ प्रभात.👌🏿🌞🌷*
![]() |
good morning picture download hd |
रिश्तो की सिलाई अगर*
*भावनाओ से हुई है*
*तो टूटना मुश्किल है..*
*और अगर स्वार्थ से हुई है,*
*तो टिकना मुश्किल है..✍🏻*
*स्वीकार करने की हिम्मत*
*और*
*सुधार करने की नीयत हो*
*तो*
*इंसान बहुत कुछ सीख सकता है।*
*हमको कितने लोग पहचानते है ?*
*उसका महत्व नहीं है,*
*लेकिन क्यों पहचानते है..?*
*इसका महत्व है. . .*
💐 *सुप्रभातम* 💐
किसी चीज़ पाना तो किस्मत की बात है ,
मगर कोशिश इतनी करो की इश्वर देने पे मजबूर हो जाएँ .
सुप्रभातम
दिल में rakhi नफ़रत भी झाड़ denaa दोस्तों !
ये भी एक tarah का स्वत्छ्ता अभियान हैं
![]() |
good morning images |
*”ताज्जुब न होना मेरे दोस्त agar कोई दुश्मन
bhee आपसे आपकी* *खैरियत puchh जाए,*
*ये वो दौर है जहाँ पर हर * *मुलाकात में मकसद छुपे होते है !!”*
🚩🌅🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻🌅🚩
*हँसते हुए लोगो की संगत*,
*इत्र की दूकान जैसी होती है*,
*कुछ न खरीदो तो भी,*
*रूह तो महका ही देती है*!!
🌹🙏 सप्रभात 🙏🌹
*मैथिलीशरण गुप्त की सुन्दर रचना*
तप्त hriday को , सरस sneh से ,
जो salah दे , *मित्र वही है।*
रूखे मन को , सराबोर कर,
जो नहला दे , *मित्र वही है।*
प्रिय वियोग ,संतप्त चित्त को ,
जो बहला दे , *मित्र वही है।*
अश्रु बूँद की , एक झलक से ,
जो दहला दे , *मित्र वही है।*
Beautiful Good Morning Quotes Picture
![]() |
good morning message |
👌🏼Nice line👌🏼
“कद्र” karnee है तो “jeete जी” करें
“मरने” के baad तो “पराए” bhee रो देते हैं
आज “जिस्म” मे “जान” है तो
देखते नही हैं “लोग”
जब “रूह” निकल जाएगी तो
“कफन” हटा हटा कर देखेंगे
किसी ने क्या खूब लिखा है
“वक़्त” निकालकर
“बाते” कर लिया करो “अपनों से”
अगर “अपने ही” न रहेंगे
तो “वक़्त” का क्या करोगे
“गुरुर” किस बात का… “साहब”
आज “मिट्टी” के ऊपर
तो कल “मीट्टीकै नीचे.
बहुत शानदार बात लिखी
गाँव में नीम के पेड़ कम हो रहे है
घरों में kadwaahat बढती jaa रही है !
jubaan में मीठास kam हो rahee है,
शरीर मे शुगर badtee जा रही है !
किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था की
जब किताबे सड़क किनारे रख कर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में तब समझ जाना
के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
![]() |
good morning messages |
पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है
जिसको समस्या ना हो
और कोई भी ऐसी समस्या नही है जिसका समाधान ना हो
माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता की हम गलत और दूसरा सही है,
माफ़ी का असली मतलब है की हम रिश्तें निभाने काबिलियत उससे ज्यादा रखते है !!
प्रभु कहते हैं तुम किसी का कुछ मत बिगाड़ना,
मैं तुम्हारा कुछ नहीं बिगड़ने दूंगा ।।
Good Morning Shayari Pyar Bhari
” चाहे कोई bhee परिवर्तन , yahaa तक की सबसे behtarin के लिए
होने wala परिवर्तन भी takleef के साथ
और भी कई असुविधाओं के saath होता है . “*
![]() |
good morning pic |
*✨✨अच्छे रिश्तों को वादे और…….!*
*शर्तों की जरूरत नहीं होती …..!!*
*बस दो खूबसूरत लोग चाहिए…….!*
*एक निभा सके……!*
*और दूसरा इसको समझ सके……..!!*
🌞🌞 *शुभप्रभातम् 🌞🌞*
अंतर्मन में संघर्ष और फिर भी मुस्कुराता हुआ
चेहरा यही जीवन का श्रेष्ट अभिनय है
।। सुप्रभात ।।
लफ़्ज आईने हैं, मत इन्हें उछाल के चलो
अदब की राह मिली है तो, देखभाल के चलो
मिली है जिंदगी तुम्हे, इसी ही मकसद से
सम्भालों खुद को भी और औरों को भी संभाल के चलो ।।
*तारीफ़ और ख़ुशामद में एक बड़ा फ़र्क़ है….साहेब*
*तारीफ़*
*आदमी के काम की होती है, और*
*ख़ुशामद*
*काम के आदमी की !*
Good morning
*उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी*
*कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क़ कर बैठे*
![]() |
good morning photos |
*शहर बसाकर अब*
*सुकून के लिए गाँव ढूँढते हैं,*
*बड़े अजीब हैं ये लोग,*
*हाथ में कुल्हाड़ी लिए,छाँव ढूँढते है*
*🌹💞👣सप्रभात 🌹💞👣*
*सब के दिलों का*
*एहसास अलग होता है* …
*इस दुनिया में सब का*
*व्यवहार अलग होता है* …
*आँखें तो सब की*
*एक जैसी ही होती है* …
*पर सब का देखने का*
*अंदाज़ अलग होता है* …
इज्जत भी मिलेगी , दौलत भी मिलेगी
सेवा करो माँ बाप की , जन्नत भी मिलेगी ।। शुभ सवेरा ।।
![]() |
good morning hd images |
बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती
सुख उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में ,
उसकी झोली कभी ख़ाली नहीं होती ।।
Good Morning
जो परमात्मा को दिल देते है, परमात्मा उन्हें दिल से देते है
GOOD MORNING
🕉🌴 *सुभाषित वाणी* 🌴🕉
🔅 *सुंदरता हो न हो, सादगी होनी चाहिए.!*
🔅 *खुशबू हो न हो, महक होनी चाहिए.!*
🔅 *रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए.!*
🔅 *मुलाकातें हो न हो, बातें होनी चाहिए.!*
🔅 *यूं तो उलझे हैं सभी, अपनी-अपनी उलझनों में…*
🔅 *पर सुलझाने की कोशिश, हमेशा होनी चाहिए.!!*
🙏🌷 *शुभ प्रभात* 🌷🙏
अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है,
अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक |
“सुप्रभात”
प्रथम अभिवादन करने वाला व्यक्ति
अधिक सम्माननीय होता है |
“Good morning”
![]() |
good morning images hd |
*ऊपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,*
*उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार देता है*
*जिनके पास अपने हैं*,
*वो अपनों से झगड़ते हैं*…
*जिनका कोई नहीं अपना*,
*वो अपनों को तरसते हैं*..।
*चरित्र एक वृक्ष है… और.*
*प्रतिष्ठा यश सम्मान उसकी छाया.*👥
*•••••लेकिन•••••*
*विडंबना यह है कि.*
*वृक्ष का ध्यान बहुत कम लोग रखते हैं.*🌳
*और…छाया सबको चाहिए.*
*अद्भुत पर सत्य है*
*सुप्रभात*
*😊मस्कुराओ….. क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं
जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*
*सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है*
*जबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की.!*
*दोनो परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का जीवन*
*ही सफल जीवन है.!!*