नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, दोस्तों आज हम इस वेबसाइट पर आपके लिए shayari Copy Attitude Boy का Cute Friends और Facebook वाला Hindi शायरी इमेज मिलेगा। मुझे बिश्वास है कि यह फोटो व शायरी आपको बहुत पसंद आने वाला है।
Shayari Copy Attitude Boy
![]() |
shayari |
तुम अगर किसी की चाहत पाने के लिए जी रहे हो..
तो अपने दिल की बातें उसे बता दो
क्योंकि जिंदगी मौका कम और धोखा ज्यादा देती है।
बाहों के दायरे तेरी ही
जिद पे अड़े है..
तू ख़्वाहिश नहीं मेरी
अब आदत हो चला है…
हम तो बेजान चीजों से भी वफा करते हैं,
और तुम में तो मेरी जान बसी हुई है।
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
बस तुम्हे जल्दी थी किताब बदलने की।
Cute Shayari Copy Friends Facebook
![]() |
shayari |
देखो दरवाजे पर दस्तक किसकी है..
अगर वो इश्क हो तो उससे कह देना कि यहां कोई नहीं रहता।
अरसा बीता, ज़िंदगी बीती…सब कुछ बीता
लेकिन फिर भी…
जो इश्क़ में बीती…वो इश्क़ ही जाने..
या जिस पर बीती वो जाने l
फूलों की हिफाजत कर ये तुम्हारी दुनिया महकाएगी,
यकीं न हो तो किसी अपने को दे कर देखो वो मुस्कुरा के तुमसे लिपट जाएगी।
तुम्हें देखा तो एहसास होता है,
प्यार के बिना जीवन उदास होता है,
ज़िन्दगी में उनको हर खुशियां मिल जाती हैं,
आप जैसा यार जिनके पास होता है।
Shayari Attitude Wali
![]() |
shayari |
मुसीबत अंधेरे की तरह है…
और
मुसीबतों का सामना करने वाला सितारों की तरह है,
जब अंधेरा होता है…
सितारे तभी चमकते हैं।
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में फर्क होता है,
सब कहते हैं कि हम हसंते बहुत हैं,
कौन जाने कि हंसने वालों के दिल में भी दर्द होता है।
चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं,
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है।
यूं ही हंसती रहो हमेशा यही तो मैं देखना चाहता हूं,😍
जो अब तक न कहा आज वो तुमसे मैं कहना चाहता हूं।🥰
Shayari Attitude in Hind
![]() |
shayari |
कभी तो अपने से गले लगा कर साबित कर दो,
कि मोहब्बत तुम भी हमसे लाजवाब करती हो।
साबित ही ना कर पाओ तो आंखों से ही बयां कर दो समझ लूंगा मैं,
कि मेरे ख्वाबों को तुम भी देखा करती हो।
बिन बुलाए आ जाता है सवाल
ये नहीं करता,
ये खयाल तुम्हारा मेरा खयाल क्यों नहीं करता।
नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं अपने दिल पर….
कि तेरे नाम का शख्स भी कोई मिल जाए तो दिल धड़क उठता है।