नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, दोस्तों हम आपके लिए लेकर आये है बहुत ही बढ़िया सा Hindi Whatsapp status के साथ आपको मिलेगा Image शायरी को Download व बेस्ट Attitude lines भी पढ़ सकते है।
Hindi Whatsapp Status
![]() |
Hindi Whatsapp Status Download |
*उस “व्यक्ति” ने बहुत*
*”सुंदर” जवाब दिया*
*”श्रीमान” आप कारण “ढूंढते” हो*
*मैं “संबंध” ढूंढता हूं*…!!!
किसी को एक पल की भी ख़ुशी देते वक्त,
अपनी तकलीफ की फिकर मत करो …!!!
*रिश्ते और दोस्त ऐसे बनायें जो दिल की बात ऐसे समझ ले*
*जैसे डॉक्टर की लिखी हुई दवाई को मेडिकल स्टोर वाला समझता है*…!!!💐
अगर आप किसीको दुखी करते हो तो समझ लेना,
सब कुछ आपको ब्याज के साथ वापिस मिलेगा …!!!
![]() |
Whatsapp Hindi Status |
ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के
फ़ेसले अपनी परिस्थिति को
देखकर ले
दुनिया को देखकर लेने वाले
दुःखी रहेते है ……..!!!
रिश्ते बनाना आसन है,
लेकिन उन्हें निभाने के लिए एक सच्चा दिल चाहिए …!!!
वक्त के साथ चलना कोई जरुरी नहीं,
सच के साथ चलिए तो एक दिन वक्त भी आपके साथ चलेगा …!!!
*बचपन से सच बोलना सभी सिखाते हैं,*
*लेकिन सच सुनना कोई नहीं सिखाता…!!!✍🏼*
Attitude Images Download
![]() |
Status in Hindi |
*गंदगी तो, देखने वालों की,*
*’नज़रों में होती है..’*
*वरना कचरा चुनने वालों को तो,*
*”उसमें भी रोटी नज़र आती है…..!!!”*
किसीको उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,
किसीको रुला कर हसे भी तो क्या हसे …!!!
बुराई होनी भी जरुरी है,
क्यूँकी हर रोज़ तारीफ़ मिलेगी तो
आगे बढ नहीं पायेंगे …!!!
बहते पानी की तरह बहते जाओ,
कचरा अपने आप किनारे लग जायेगा …!!!
मुठ्ठी भर शिकायतों से दरारें नहीं पड़ती,
अगर रिश्तों की बनावट में झूठ ना हो …!!!
![]() |
Hindi Quotes for Whatsapp Status |
*समुद्र बड़ा होकर भी*,
*अपनी हद में रहता है,*
*जबकि इन्सान छोटा होकर भी*
*अपनी हद भूल जाता है…!!!”*
*कड़वा है, फीका है, शिकवा क्या कीजिए..*
*जीवन समझौता है, घूँट – घूँट पीजिए…!!!*✍🏻
गैरों की बातो पर तो अनजान लड़ते है,
वो रिश्ता ही क्या जो दुसरो की बातों के बेहकावे में आ जाए …!!!
“ *शिकायतें वहीं शोर करती है* … *जहां रिश्ता रखने की चाह हो*
*रिश्ता खतम होने के बाद तो शिकायतें अपने आप शांत हो जाती है*…!!!”
Whatsapp Status Lines in Hindi
![]() |
Latest Whatsapp Status in Hindi |
रिश्ता चाहे हो या ना हो,
मगर समय अच्छा हो तो
रिश्तेदार बहुत मिलते है …!!!
आप कितने भी अच्छे क्यों ना हो,
ऐसा कभी नहीं होगा की आप से सब खुश हो… !!!!
दौलत दोबारा कमाई जा सकती है,
मगर “इज्जत” नहीं …!!!
*कैसे खिलेंगे रिश्तों के फूल,*
*अगर ढूंढते रहेंगे एक-दूसरे की भूल..*
*यूँ ही नहीं आती*
*खूबसूरती इन्द्रधनुष🌈म*
*अलग-अलग रंगो को*
*”एक” होना पड़ता है*….!!!
कुछ तकलीफें हमारा इम्तेहान लेने नहीं,
बल्कि हमारे साथ जुड़े लोगों की पहचान करवाने आती है… !!!