नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, दोस्तों आज हम इस वेबसाइट पर आपके लिए Whatsapp के लिए Best Attractive Attitude DP और Latest Images यहाँ पर आपको मिलेगा। मुझे बिश्वास है कि यह फोटो व शायरी आपको बहुत पसंद आने वाला है।
Best DP Attitude for Whatsapp

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना
इंसान के अच्छे दिन नही आते
अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें।
क्योंकि
धन दो दिन काम आयेगा
जबकि
संबंध उम्र भर काम आयेंगे।
जबरदस्ती मत मांगना ज़िन्दगी में किसी का साथ,
जो खुद चलकर आये उसकी खुशी ही कुछ और होती है
Best DP Image

न रिश्ता इसका खून से है,न ही रिश्ता ये कोई परिवार का है,_
ये दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो लगता हैं कि जन्मो जन्मो से साथ है !!
” जो व्यक्ति शक्ति न होते हुए भी मन से नहीं हारता, उसको दुनिया की कोई ताक़त हरा नहीं सकती। “
ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं।
यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब!
“पैकेजों की छाँव से तुम दूर..
खुरदुरे इन रास्तों पर चल रहे मजबूर…”
DP Whatsapp Latest

सपना जितना बड़ा होगा
उतनी ही बड़ी तकलीफे होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
हित चाहने वाला पराया भी अपना है
और अहित करने वाला अपना भी पराया है।
रोग अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुंचाता है
और औषधि वन में पैदा होकर भी हमारा लाभ ही करती है।
💫अपनी हर फतह पर ,,,,,,,,इतना गुरुर ना कर ये ज़िंदगी,,,,,,,,,
💫मिट्टी से पूछ आज कल ,,,,,,,
सिकन्दर कहा है …..
Whatsapp DP for Attitude

तुलना के खेल में मत उलझो,
क्योंकि इस खेल का कहीं कोई अंत नही..!
जहाँ तुलना की शुरुआत होती है,
वही से आनंद और अपनापन खत्म होता है…..
‘हम’ से ‘मैं’ पर आते ही
‘अभिमान’ शुरू…और
‘मैं’ से ‘हम’ पर आते ही…
‘प्रगति’ और ‘परिणाम’ शुरू
खुद को तब ही बदलना,
जब वो बदलाव तुम्हारे हक में बेहतर हो !!
Attractive DP Photos

किसी का दिल दुखने से पहले एक बात
याद कर लेना तुम्हारे पास भी एक दिल है,
अँधेरा अँधेरे से बाहर निकल नहीं सकता, केवल प्रकाश ऐसा कर सकता है
नफरत नफरत से नहीं निकल सकती; केवल प्रेम ही ऐसा कर सकता है।
*किस्मत करवाती है*
*कटपुतली का खेल जनाब!*
*वरना,*
*ज़िन्दगी के रंगमंच पर कोई भी*
*कलाकार कमज़ोर नहीं होता!!*
चाय में चीनी की जगह, तजुर्बा मिलाएंगे हम,
आजा ऐ ज़िन्दगी, तुझे कड़क चाय पिलाएंगे हम..
DP Images Attractive
*जीवन” में “तकलीफ़” उसी को आती है, जो हमेशा “जिम्मेदारियां” उठाने को तैयार रहते है,*
*और जिम्मेदारियां लेने वाले कभी हारते नही, या तो “जीतते” है, या फिर “सिखते” है.*
*अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देतीं हैं …*
*” हिम्मत से हारना,*
*पर*
*हिम्मत मत हारना “…*