नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, जो की आपको पढ़ने को मिलेगा बहुत अच्छी – अच्छी अपने Life और Friend के लिए Best Great Whatsapp Quotes Hindi में है यह लेख, मुझे विश्वास है की आप इस पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ेंगे।
Great Quotes in Hindi about Life
![]() |
” मौज मस्ती को कभी पेंडिंग मत रखिये ,
क्योंकि समय का कभी रिजर्वेशन नहीं होता। !!
” तुम इस शहर की रिवायत से अनजान हो दोस्त ,
यहाँ याद रहने के लिए याद दिलाना पड़ता है। !!!
” जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,
लेकिन उसके लिए पहले आपको काबिल बनना पड़ेगा। !!!
जिसे क्रोध आता है वो पीपल ईमानदार होते हैं,
मैं झूठों को हमेशा प्रसन्न रहते हुए देखा है.
मैं झूठों को हमेशा प्रसन्न रहते हुए देखा है.
चाहें जैसा भी स्थिति हो निराश ना होना दोस्तों,
लाइफ एकाएक कही से भी
पहले से बेहतर मोड़ ले सकती हैं..।
लाइफ एकाएक कही से भी
पहले से बेहतर मोड़ ले सकती हैं..।
खुद में बदलाव कौन चाहता है साहब,
जनता यहाँ लाचार कर देते हैं,
बदलाव के लिए.।
जनता यहाँ लाचार कर देते हैं,
बदलाव के लिए.।
याद रखना..
न करना विश्वास परायों पर,
क्योंकि अपना कदम बढ़ाना सिर्फ तुम्हे है,
न करना विश्वास परायों पर,
क्योंकि अपना कदम बढ़ाना सिर्फ तुम्हे है,
Best Quotes for Friends in Hindi
.
![]() |
quotes |
” ये सन्नाटा है
सन्नाटे में शोर कैसी
जो खुद मेरा ना हो सका
उसपे हो कोई जोर कैसी “!!!
यदि स्वयं पर विश्वास हो तो,
चाहे कितनी भी अंधकारमय हो
राह तो मिल ही जाते हैं.
चाहे कितनी भी अंधकारमय हो
राह तो मिल ही जाते हैं.
समय के रहते समय जरूर दिया करो,
समय निकलने के बाद समय ना रहेगा.
समय निकलने के बाद समय ना रहेगा.
रुकावट क्षण, संसार का सबसे बड़ा बाजीगर हैं,
जो एक क्षण में तुम्हारे चाहने वालों के फेस से,
मास्क हटा देता हैं.
जो एक क्षण में तुम्हारे चाहने वालों के फेस से,
मास्क हटा देता हैं.
अभी तो फतह बकाया है कई शिकस्त बकाया है,
अभी तो लाइफ का सारांश बाकी है.
यहां से निकले हैं नई लक्ष्य के लिए,
ये तो एक पेज था अभी तो सारी किताब बचा है.
अभी तो लाइफ का सारांश बाकी है.
यहां से निकले हैं नई लक्ष्य के लिए,
ये तो एक पेज था अभी तो सारी किताब बचा है.
” टूटा हुआ🌹फल
फिर नहीं खिलता…😊
नसीब❤️बिना कभी
कुछ नहीं मिलता…👍
लोग तो👬मिलते हैं
राह में बहुत से👨हमे…
पर हर☝️कोई आप
जैसा नहीं😘मिलता…!!!!
” कुछ यारों की गई मजाक याद आती है….
कुछ पीते समय गिरी वो शराब याद आती है…..
आज भी वो जाम से अश्कों भरी रात याद आती है…..
तेरे से हुई रातों में वो मुलाकात याद आती है….
तभी तो तेरी की हुई झूठी हर बात याद आती है….!!!
Best Whatsapp Hindi Status
” घर गुलज़ार,सूने शहर,
बस्ती बस्ती मे क़ैद हर हस्ती हो गई
आज फिर ज़िंदगी महँगी
और दौलत सस्ती हो गई।!!!
अब तो समारोह में वापस लौट कर आना ही होगा,
अंतर होता है बाप और पुत्र में,
ये बात तो उन्हें बतलाना पड़ेगा ।
अंतर होता है बाप और पुत्र में,
ये बात तो उन्हें बतलाना पड़ेगा ।
“ भय से न भयभीत हो, भय को भगाओ, जो भुला दिया है
उसे उसकी एबिलिटी याद दिलाओ।”
उसे उसकी एबिलिटी याद दिलाओ।”
मुझे किसी की साहस से खिलवाड़ करने कि हैबिट नहीं
और कोई हमारे साहस से खिलवाड़ करें इतनी किसी में औकात नहीं।
और कोई हमारे साहस से खिलवाड़ करें इतनी किसी में औकात नहीं।
अपने मन में जो भी बात हो दिल खोल के कह देना,
क्योंकि बोलने से निपटारा होते हैं,
और शांत रहने से दूरी बनते हैं…!!
क्योंकि बोलने से निपटारा होते हैं,
और शांत रहने से दूरी बनते हैं…!!
“” भेजते रहीये
अपनेपन के रंग
एक दूसरे तक,
मुलाक़ात चाहे
जब भी हो,
अपनेपन का
एहसास तो रोज़
महसूस होता रहे….!!!
” मिट्टी के इतिहास में मिट्टी के खिलौने हैं
खिलौनों के इतिहास में हैं बच्चे
और बच्चों के इतिहास में बहुत से स्वप्न हैं
जिन्हें अभी पूरी तरह देखा जाना शेष है !!!
Life Whatsapp Status in Hindi
” सब्र’ और “सच्चाई”
एक
ऐसी सवारी है
जो अपने सवार को
कभी
गिरने नहीं देती
ना किसी के कदमो में
और
ना किसी की नज़रों में “!!!
” अब नही है कद्र कोई यहाँ
किसी को एहसासों की…
हर किसी को फिक्र है तो बस
मतलब के ताल्लुक़ातो की…!!!
मुझे सब कुछ पता था मगर तुम्हारी चतुराई
जानने के लिए चुप-चाप रह गया।
जानने के लिए चुप-चाप रह गया।
समय के साथ हारने या जीतने का खेल नही खेलना चाहिए
इनसे तो सिर्फ हमें सीखा सीख लेना चाहिए ।
इनसे तो सिर्फ हमें सीखा सीख लेना चाहिए ।
अपनी स्टेटस की बात ना किया कर मेरे सामने,
जितनी तेरी संपत्ति है ना उससे भी बड़ा मेरा दिल है।
जितनी तेरी संपत्ति है ना उससे भी बड़ा मेरा दिल है।
” गिर कर उठना
उठ कर गिरना,
यही क्रम है
संसार का।
कर्मयोगी को,
फर्क नही पड़ता,
क्षणिक जीत
या हार का।!!!
” नि:स्वार्थ ” “कर्म” करते रहो,
जो भी होगा, “अच्छा” ही होगा
थोड़ा “late” होगा,
पर “latest” होगा
“बुरा” करने का विचार आए तो,
“कल” पर टालो 🕊
“अच्छा”करने का विचार आए तो
“आज” ही कर डालो !!!