Decent Whatsapp Quotes for Friends and Hindi Happy Status

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है, इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगा बहुत ही अच्छे – अच्छे Decent Whatsapp Quotes और अपने Friends के लिए Hindi Happy Status भी, मुझे विश्वास है कि यह लेख को आप आखिर तक जरूर पढ़ेंगे।
 

Whatsapp Quotes For Friends

Friends quotes, whatsapp quotes
 
जो तुम्हारे सामने दूसरों की बुराई करते है ,
वो दूसरों के सामने तुम्हारी बुराई 100 % करेंगे। 
 
” दिन गुजर गए जब हम अपने विलेज से निकले,
लेकिन अभी तक विलेज हम से नहीं निकल पाया।”
 
“उसने हमें पनिशमेंट दी, कुछ हम भी उसे पनिशमेंट दें।
दिल ने कहा पिक्चर जो बंद है तेरे छाती में, उसे हटा दे।”
 
जब बात जरुरत की हो तो , जुबान सबकी मीठी हो जाती है। 
 
दोस्तों जिस दिन आपकी फोन वाली लत ,
किताबों की लत में बदल जाएगी ना ,
फिर कामयाबी आपके पास खुद चल के आएगी। 
 
 
जिस तरह उबलते हुए पानी में हम अपना ,
प्रतिबिम्ब नहीं देख पाते है ,उसी तरह क्रोध में यह नहीं समझ पाते है कि ,
हमारी भलाई किस बात में है और किस बात में नहीं है। 
 
तुम्हारे संग बैठने की एबिलिटी अब नहीं रहा हम में,
इसलिए दूर से हाल-चाल पूछ लिया करते है II”
 

Whatsapp Quotes hindi Happy Life

Hindi quotes, friends quotes hindi
 
जो बंदा अपना पहला पग उठाना सीख लिया,
वो अपना आखिरी पग भी उठा लेगा II”
 
“ अपने शत्रु को जलाना और मित्र के लिए खुद की
जान को दांव पे लगाना हमारी आदत में है”
 
 
डीपी चाहे कितना भी अच्छी लगा लो ,
पर आपके शब्दों का चयन बता देता है कि आपकी क्लास क्या है। 
 
फूल की खुशबू तो थोड़ी देर तक ही रहती है ,
पर अपनों की खुशबू तो , जब तक जिंदगी रहती है तब तक रहती है। 
 
कई राज ऐसे होते है जो दिखाई नहीं जाते ,
कई किस्से ऐसे होते है जो सुनाये नहीं जाते ,
कई दोस्त ऐसे होते है जो तोड़े नहीं जाते ,
और कुछ आप जैसे दोस्त ऐसे भी होते है ,
जो छोड़े नहीं जाते। 
 
“ वर्ल्ड का सबसे अच्छा सम्बन्ध वही होता है
जहाँ पर एक थोड़ी सी स्माइल और एक छोटी सी क्षमा से
जिंदगी फिर से पहले की तरह हो जाती है।”
 
“ हम खूब सारे कमी निकालते हैं औरों के भीतर,
आईये एक मुलाकात अपनी आईने से भी कर के देखे ।”
 

Decent Whatsapp Status in Hindi

Status in hindi, whatsapp status
 
“जिस इंसान से मैं डेली मिलता हूँ वो तो हमें जानते तक नहीं,
और जो हमें अच्छी तरह जानते है उन्हें मिल पाना होता नहीं।”
 
धोखेबाज लोगों से रिश्ते बनाने से बेहतर अकेले रहे ,
यकीन माने आप ज्यादा खुश रहेंगे। 
 
जो रिश्ते हमारी ताकत होती है , अक्सर वहीं हमारे कमजोरी भी होते है ,
रिश्ते खून के हो या एहसान के , इसमें जिद नहीं आनी चाहिए ,
वरना जिद जीत जाती है और रिश्ते हार जाते है  !!!
 
सबसे बड़ी जिंदगी है ,जिंदगी से बड़ा प्यार है ,
प्यार से बड़ी दोस्ती है , दोस्ती से बड़ा रिश्ता है ,
निभाओं तो अपना है और भूल जाओ तो सपना है। 
 
एक राज की बात बताऊ , हमेशा याद रखना 
इस ज़माने में तुम्हें ग़ैरों से नहीं ,अपने पास रहने वालों से सावधान रहना है। 
 
पैसो की अमीरी तो आम है , दिल की अमीरी खुदा किसी – किसी को देता है। 
 
फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना ,
क्योंकि इस बार शुरुआत , शुन्य से नहीं अनुभव से होगी। 
 

Whatsapp Status Hindi Mein

Whatsapp status hindi, hindi status
 
आपका लक्ष्य जितना बड़ा होता जायेगा ,
आपकी सफलता भी उतनी बढ़ती चली जाएगी। 
 
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश मत करना ,
क्योंकि जिसे तुम पर विश्वास है , उसे जरूरत नहीं ,
और जिसे तुम पर विश्वास नहीं , वो मानेगा ही नहीं। 
 
जो व्यक्ति आपको अपनी हर बात बता सकता है ,
तो समझ लो वो व्यक्ति आप पर खुद से भी ज्यादा विश्वास करता है। 
 
हर इंसान को नफरत है झूठ से 
अब ये समझ में नहीं आता की झूठ कौन बोलता है। 

आंधी में कश्तियाँ और गुमान में हस्तियां हमेशा अस्त हो जाती है।

मुझे मरण शौक है, अपनी इंसल्ट नहीं,
शत्रु तो चलेगा लेकिन फ्रॉड नहीं

परिश्रम एक वो सुनहरी कुंजी है,
जो बंद फ्यूचर के फाटक को भी खोल देती है।

Author: daya baghel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *