Best Love Whatsapp Status Quotes Line in Hindi for Lover

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में आपके लिए लव से सम्बंधित शायरियां लेकर आया हूँ इसमें आपको Hindi Line Quotes के Best Love Status Lover शायरी अपने Whatsapp के लिए, इस पूरी पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़े मुझे विश्वास है, कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ेंगे और अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे।

Love Status Quotes in Hindi

whatsapp love status quotes
whatsapp status
1 – कहने को तो बहुत अपने होते है ,
लेकिन जब मन उदास होता है ,
तब कोई पूछने वाला नहीं होता। 
2 – यह भी अच्छा है कि हम किसी को अच्छे नहीं लगते ,
चलो कोई रोयेगा तो नहीं हमारे मर जाने के बाद। 
3 – चिराग से न पूछो बाकि तेल कितना है ,
सांसो से न पूछो बाकि खेल कितना है 
पूछो उस कफ़न में लिपटे मुर्दे से ,
जिंदगी में गम और कफ़न में चैन कितना है। 
whatsapp status quotes
whatsapp status
4 – दिल तो उसी वक़्त टूट जाता है 
जब कोई ऑनलाइन तो आये 
पर मैसेज का रिप्लाई ही ना करे।
5 – कभी – कभी इंसान न टूटता है न बिखरता है ,
बस थक जाता है ,कभी खुद से ,
कभी किस्मत से ,और कभी अपनों से। 
6 – तुमने भी हमें बस एक दिये की तरह समझा था ,
रात हुई तो जला दिया ,
सुबह हुई तो बुझा दिया।
7 – बहुत मुश्किल होता है उस इंसान को भूलना ,
जिसने बहुत सारी यादे दी हो। 

Love Status and Quotes

quotes for whatsapp status
whatsapp staus
8 – तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश रहने की ,
मेरा क्या है मेरी तो दुनिया ही अधूरी है 
9 – मैं और मेरे आँसू सिर्फ हम दोनों ही।,
एक दूसरे का दर्द समझ सकते है। 
10 – अगर तुम्हें ख़ुशी मिलती है 
हमसे बात न करके ,
तो हम दुआ करते हैं कि तुम्हारी 
ख़ुशी कभी खत्म न हो ,
हमेशा खुश रहो तुम। 
11 – जिंदगी में दो चीज कभी मत कीजिए ,
झूठे आदमी के साथ प्रेम ,
और सच्चे आदमी के साथ गेम। 
friendship quotes for whatsapp status
whatsapp status
12 – तुमने कहा था 
हर शाम तुम्हारा हाल पूछा करेंगे ,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में 
शाम नहीं होती। 
13 – किसी के दर्द के दवा बनो ,जख्म तो हर कोई देता है। 
14 – जब अंदर से दिल टूट जाता है तो ,
ख़ामोशी के सिवा हर आवाज तकलीफ देती है। 
15 – मैं कैसे सुनाऊँ उन्हें अपने दिल की दास्ताँ ,
मेरे पास उनका नंबर तो है ,
पर बात करने की इजाजत नहीं।

Whatsapp Love Quotes in Hindi & Status Line

love status in english for girlfriend
whatsapp status
16 – रिश्ते कभी खुद नहीं टूटते ,
गलतफ़हमी और घमंड उन्हें तोड़ देता है। 
17 – अच्छा हुआ जल्दी बदल गए तुम 
वरना 
मेरी उम्मीद और बढ़ती जा रही थी। 
18 – बहुत से रिश्ते इसलिए खत्म हो जाते है ,
क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता ,
दूसरा सही समझ नहीं पाता। 
love status messages
whatsapp status
19 – तुम जाओ अपनी ख़ुशी देखो ,
दिल का क्या है इसे हम मना लेंगे। 
20 – खुश है वो हमें याद ना करके ,
हँस रहे है वो हमसे बात न करके ,
ये हंसी उनके होंठों से कभी ना जाए,
खुदा करें कि वो हमारे मौत पे भी मुस्कुराए। 
Author: daya baghel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *