नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में आपके लिए लव से सम्बंधित शायरियां लेकर आया हूँ इसमें आपको Cute Love Status Hindi के Download Images शायरी अपने Whatsapp के लिए, इस पूरी पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़े मुझे विश्वास है, कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ेंगे और अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे।
Love Status Download Images in Hindi
1 – बहुत याद आ रहीं है आपकी ,
दिल करता है जहां तुम हो ,
वहीं आकर तुम्हें गले से लगा लू।
2 – इश्क हुआ है तुमसे बस यहीं खता है मेरी ,
तू मोहब्बत है और तू ही कमजोर है मेरी।
3 – कोई पागल भी इतना पागल नहीं होता ,
जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ मेरी जान।
4 – हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जाते है ,
कितने खुश किस्मत होंगे वो लोग जो तुम्हें रोज देखते है।
5 – तुम्हारी कसम हम तुम्हें खोने से डरते है ,
क्योंकि हम तुमसे बहुत प्यार करते है।
6 – आप मेरी हो ख़ुशी हो ,
जिसे मैं कभी किसी को भी ना दू।
7 – कहाँ से लाऊँ पक्के सबूत कि , तुम्हें कितना चाहते हैं।
दिल दिमाग नजर सब तो तेरी कैद में है।
8 – हर लफ्ज तेरे प्यार की खुशबू में ढला है ,
ये सिलसिला है इश्क़ का ,जो तुमसे चला है।
Cute Love Status Download
9 – आदत अगर मुझे तुम्हारी है तो ,तुम भी बच नहीं पाओगे।
हम जिस दिन बात नहीं करेंगे तुमसे ,
तो देख लेना ,तुम भी तड़प जाओगे।
10 – शक से भी अक्सर खत्म हो जाते है कुछ रिश्ते ,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता।
11 – ऐ मोहब्बत तुझे पाने की कोई राह नहीं ,
शायद तू सिर्फ उसे ही मिलती है ,
जिसे तेरी परवाह नहीं।
12 – इश्क़ है तो जताया करो ,नफरत है तो बताया करो।
अगर मुझे अधूरा ही छोड़ना है ,
तो मेरे पास मत आया करो।
13 – मुहब्बत होने में कुछ लम्हें लगते है ,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
14 – मेरे गर्लफ्रेंड बहुत गरीब थी ,कुछ देने को नहीं था।
इसलिए धोखा दे गयी।
15 – उम्र नहीं थी प्यार करने की ,जब तुझे पहली बार देखा तो
गुनाह कर बैठे।
16 – मेरे बाद किसी और को हमसफ़र बना कर देख लेना ,
तेरी ही धड़कन कहेगी कि ,उसकी वफ़ा में कुछ और ही बात थी।
Whatsapp Status Download & Love Photo
17 – उसूलों पे जहाँ आंच आये वहाँ ,टकराना जरुरी है।
जो जिन्दा हो तो फिर ,जिन्दा नजर आना जरुरी है।
18 – अनजान हूँ मैं इस शहर से बताओ कोई रास्ता है क्या ?
पेट दर्द है ,सर दर्द बुखार सब का इलाज है ,
बताओ इश्क़ का इलाज है क्या ?
19 – खाश एक ख्वाइश पूरी हो इबादत के बगैर ,
वो आकर गले लगा ले , मेरी इजाजत के बगैर।
20 – अगर यूँ ही कमियां निकलते रहे आप ,
तो एक दिन सिर्फ खूबियां रह जाएगी मुझमे।
21 – तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है,
न जाने कौन रहता होगा ,होश में तुझे देखने के बाद .
22 – वो मौत भी बड़ी हसीन होगी जो तेरे बाहो में आनी होगी ,
वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जाएंगे क्योंकि तेरे लिए
जन्नत भी सजानी होगी।