Break Up Emotional Love Status Shayari for Whatsapp

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में आपके लिए लव से सम्बंधित शायरियां लेकर आया हूँ इसमें आपको Breakup Emotional जैसे Love Status Shayari अपने Whatsapp के लिए इस पूरी पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़े मुझे विश्वास है, कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ेंगे और अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे।

Breakup Whatsapp Status Shayari

Whatsapp Love Status Break Up Line Caption,breakup status for girls
break up
बदलना कौन चाहता है जनाब ,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है , बदलने के लिए।
मत किया कर इतनी उम्मीदे ये दिल ,
हर किसी की अपनी ,अलग दुनिया है।
अकेले होना और अकेले रोना ,
इंसान को बहुत मजबूत बना देता है।
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे ,
यकीन मानिए वो कभी , आपका नहीं हो सकता।
breakup status for girls,break up status video
break up
खुश है वो हमें याद ना करके , हंस रहे है वो हमसे बात ना करके ,
ये हंसी उनके होंठों से कभी ना जाए
इक तेरे ख़ुशी के खातिर , तुझसे बात करना छोड़ दिया है ,
कहीं ये ना समझना की मुझे कोई और मिल गया है।
सब सो गए अपनों को अपना दर्द सुनाकर ,
काश कोई मेरा भी होता , तो नींद मुझे भी आ जाती।
कुछ दर्द ऐसे होते है जिन्हें हम ,बस सह सकते है ,
पर किसी से कह नहीं सकते।
कदर और वक़्त भी कमाल के होते है ,
जिसकी कदर करो वो वक्त नहीं देता ,
जिसको वक़्त दो वो कदर नहीं करता।

Whatsapp Status Hindi Shayari Breakup

break up status video	,breakup line
break up
बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे ,
आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते है।
जो बहुत प्यार दिखाते है , वहीं अकेला छोड़ कर चले जाते हैं।
हम कहाँ किसी के लिए खास है , ये तो हमारे दिल का अन्धविश्वास है।
आज इतना अकेला महसूस किया ख़ुद को , जैसे लोग दफना के चले गए हो।
तरस जाओगे अब मेरी आवाज सुनने को ,
तुमने उस शख्स को तोड़ दिया जो सिर्फ तेरा था।
breakup line	,breakup status images
break up
अब ना करेंगे तुमसे कोई भी सवाल ,
माफ़ करना यार
काफ़ी हक़ जताने लगे थे तुम पर।
टूटे हुए कांच की तरह हम चूर हो गए ,
किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
मैंने तो वो खोया है जो कभी मेरा था ही नहीं ,
पर उसने तो वो खोया है ,जो सिर्फ उसी का था।
चाहे कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन ,
कुछ लोग कभी आपकी फीलिंग्स नहीं समझ सकते।
आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं ,
लगता है किसी और ने पूरी कर दी।
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें ,
खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें।

Emotional Love Breakup Status

breakup status images,break up status hindi
break up
जब आपकी बात किसी से कम होने लगे तो ,
समझ लेना उसकी बात किसी और से ज्यादा होने लगी हैं।
पहले घंटों बातें होती थी , अब घंटों इंतजार होता है।
मज़बूरी के साथ कभी मुझे प्यार मत करना ,
एहसान करके मुझे कभी खुशियाँ दान मत करना ,
दिल करें तो सच्चा प्यार करना , वरना झूठी अफवाओं से मुझे बदनाम ना करना।
अब कहना ही छोड़ दिया मैंने ,की तुम मुझसे बात करों।
जब मेरे रोने से तुम्हें फर्क नहीं पड़ता ,
तो मेरे होने या न होने से क्या फर्क पड़ेगा।
न जाने क्यों लोग एक गलती के पीछे , सारी अच्छाइयाँ भूल जाते है।
Author: daya baghel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *