नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका आज की इस पोस्ट में, हम आज इस लेख में आपकी पसंद के Best Latest Personality Status Quotes और FB Message शायरी हिंदी में, इसके बारें में आपको यहाँ पढ़ने को मिलेगा मुझे बिश्वास है, कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ेगें।
Personality Quotes Status
![]() |
fb status |
ऐसे पीपल के सामने सदा प्रसन्न रहना चाहिए,
जो पीपल आपके हित में नहीं रहते
और तुम से जलते हैं,
आपके शकल की प्रसन्नता ही उन्हें जलाते रहेगा।
*उम्र थका नही सकती*
*ठोकरे गिरा नही सकती*
*अगर*
*ज़िद हो जीतने की*
*तो….*
*परिस्थितयां भी हरा नही*
*सकती !!*
🌹 सम्मान पाने के लिए पहले सम्मान देना सीखें 🌹
सम्मान वहीं व्यक्ति पाता है जो दूसरों को सम्मान देता है
. दूसरों को सम्मान देने वाले व्यक्ति की सदैव ही तारीफ होती है.
जो लोग दूसरों का सम्मान नहीं करते हैं वे कभी भी बड़े नहीं बन सकते हैं.
ऐसे लोगों को सम्मान नहीं मिलता है ।
🌹 आर्दश गुणों को अपनाएं 🌹
व्यक्ति समाज में वही बड़ा कहलाता है जिसका आचरण श्रेष्ठ होता है
और उच्च आर्दशों को अपनाता है. चाणक्य के अनुसार जिस व्यक्ति की
कथनी और करनी में अंतर नहीं होता है और सदैव ही नैतिक और
सदाचार के गुणों को अपनाता है. वह व्यक्ति लोगों की नजरों में
अनुकरणीय होता है. ऐसे व्यक्ति दूसरों को भी
अच्छा बनने के लिए प्रभावित करते हैं.
Best Personality Status for FB
अच्छे लोगों की संगत में रहो,
क्योंकि सुनार का कचरा भी
बादाम से महँगा होता है !!
तुम पृथ्वी से जो लेते हो, उसे वापस कर देना चाहिए।
यही प्रकृति का तरीका है…
ताकत का उपयोग हमेशा सही जगह पर करना चाहिए
चाहे वो दिमाग की ताकत हो या शरीर की.
*इत्र से कपड़े को महकाना कोई बडी़ बात नहीं….
मजा तो तब हैं जब खुशबू अपने किरदार से आये….*
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हांसिल उन्हें होती है सफलता जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
यदि किसी पीपल्स को आपसे कोई परेशानी है,
तो सदा स्मरण रखें,
कि यह उनकी परेशानी है,
आपकी नहीं।
सदा स्वयं को सबसे बेहतर समझे,
क्योंकि हर पीपल्स एक जैसा नहीं होता,
सबकी विचार, आदत, और पर्सनालिटी अलग होता है।
Latest Personality Quotes Messages
मनोहरता का यह अर्थ नहीं होता
कि मनोहर सूरत ही हो,
मनोहर तो एक अच्छी विचार,
एक अच्छा ज्ञान, सुंदर आत्मा,
साफ हार्ट होता है।
Hindi Status for FB About Ideas