नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में आपका स्वागत है, इस लेख में आपको पढ़ने को मिलेगा बहुत ही अच्छे – अच्छे Shayari Best New WP Status और अपने Life Hindi Quotes भी, मुझे विश्वास है कि यह लेख को आप आखिर तक जरूर पढ़ेंगे।
WP Status Quotes in Hindi
इज्जत और तारीफ मांगी नहीं जाती , कमाई जाती है।
ज्ञान से शब्द समझ में आते है , और अनुभव से अर्थ
इंसान बहुत कमाल का है , पसंद करे तो बुराइयां नहीं देखता
नफरत करे तो अच्छाइया नहीं देखता !!!
ख्वाहिश नहीं है की हर कोई तारीफ करें
पर कोशिश है कोई गलत न करें !!!
कुछ ख्वाहिश बारिश की उन बूंदो की तरह होती है ,
जिन्हे पाने के लिए हथेलियां तो भीग जाती है ,
लेकिन हाथ हमेशा खाली रह जाते है !!!
उतार – चढ़ाव के बाद भी , अगर कोई व्यक्ति आपका साथ ना छोड़े ,
तो उस व्यक्ति की कदर हमेशा करना !!!
ना झुकने का शौक है , ना झुकाने का शौक है ,
कुछ एहसास दिल से जुड़े है , बस उन्हें निभाने का शौक है !!!
गुस्से में आप अपने आप को भी नहीं संभाल सकते ,
लेकिन प्रेम से आप सारी दुनिया को संभाल सकते है !!!
दर्द दो तरह के होते है
एक
आपको तकलीफ देता है , एक आपको बदल देता है !!!
“हर तरह का आंसर मिलता यहां,
बस पूछ – ताछ करने वाले की नियत करेक्ट होनी चाहिए।”
बस पूछ – ताछ करने वाले की नियत करेक्ट होनी चाहिए।”
Best WP Status Shayari
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योंकि ,
नजर का इलाज तो मुमकिन है , पर नजरिए का नहीं !!!
कुछ रिश्तों को नाम की गरज नहीं हुआ करती ,
बस साथ होने का एहसास ही काफी होता है !!!
जिंदगी को हमेशा मुस्कुरा कर गूजरों ,
क्योंकि आप नहीं जानते की यह कितनी बाकि है !!!
” जितने भी बदले हुए लोगों ने समय को बहुत नजदीक से बदलते देखा है।
अपनों को दौलतमंद और खुद को निर्धन होते देखा है।
ये मेरे दोस्तों किसी की कंडीशन पर ना हँसाना,
इस जग ने बहुत धनी का दुर्दशा होते देखा है।”
“जैसा करोगे वैसा पाओगे । ये मेरा कहना नहीं, कर्म कहती है।”
भाई बुलाने का हक केवल अपने मित्रों को दिया है
नहीं तो आज भी कट्टर शत्रु मुझे बाप के नाम से बुलाते हैं”
“कभी कभार तुझे देख लेने से इतना शांति मिलता है
कि दिल कहता है की पूरा दिन बस तुझे देखता ही रहू।”