नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका आज की इस पोस्ट में, हम आज इस लेख में आपकी पसंद के Bad Boy Attitude Status के २ Line in Hindi और FB Quotes 2022 के बारें में पढ़ने को मिलेगा मुझे बिश्वास है, कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ेगें।
Bad Boy Status Attitude
![]() |
status |
*बिना कहे जो सब कुछ*
*कह जाते हैं*
*बिना कसूर के जो सब कुछ*
*सह जाते हैं*
*दूर रह कर भी अपना फर्ज*
*निभाते हैं*
*वही रिश्ते सच में अपने*
*कहलाते हैं*
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि सांसों की मोहलत कहाँ तक है ॥
बडा भाई बाप जैसा होता हैं और छोटा भाई दोस्त!!
जैसा होता हैं बहन की नज़र मे भाई किसी हिरो से कम नही होते!!
भाई का प्यार आशीर्बाद से कम नही होता हैं!!
दिल मे प्यार और होठो पर कड़वा बोल होते हैं !!
दु:ख मे साथ देने वाले भाई अनमोल होते है !!
ख़ूबसूरती और दौलत के लालच में कभी अपना ईमान ख़राब मत करना,
क्योंकि दौलत दुनिया में ख़त्म हो जाएगी, ख़ूबसूरती मिट्टी में दफ़न हो जाएगा
लेकिन तुम्हारा ईमान, आख़िर तक तुम्हारे साथ जाएगा।
2 Line Bad Boy Status
जीवन की दो बातें अपने अंदर बिठा लो हमेशा फ़ायदे में रहोगे
चुप रहना, इससे बड़ा कोई जवाब नही
और माफ़ करना, इससे बड़ा कोई इंतक़ाम नही।
ज़िंदगी जीने का मक़सद होना जीवन के लिए अति आवश्यक होता है
कोई भी मनुष्य किस बात को किस प्रकार से समझता है।
ये उसकी मानसिकता तय करती है। कोई दूसरों की थाली में से भी
छीन कर खाने में अपनी शान समझता है।
तो कोई अपनी थाली में से दूसरों को निवाला खिला कर संतुष्ट होता है।
सारा खेल संस्कारो, समझ और मानसिकता का ही तो है
लेकिन एक बात तय है कि छीन कर खाने वालों का
कभी पेट नही भरता और बांट कर खाने वाले कभी भूखे नही रहते।
FB Quotes Status in Hindi
दूसरों की इज़्ज़त पर कीचड़ उछालने वालो की
एक दिन अपनी ही इज़्ज़त उछल जाती है,
इसलिए आप कोशिश करे की इस
उछल कूंद से दूर रहे..
“आत्म-अनुशासन ही आत्म-देखभाल है”
जब हम किसी चीज से प्यार करते हैं,
तो वह हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है,
और जब कोई चीज हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है,
तो हम उसके साथ समय बिताते हैं, समय का आनंद लेते हैं
और समय का ख्याल रखते हैं।
Status in Hindi 2022
मूल्यवान होने की भावना – “मैं एक मूल्यवान व्यक्ति हूँ” –
यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है,
और आत्म-अनुशासन की आधारशिला है।
मूल्यवान होने की यह भावना आत्म-अनुशासन की
एक आधारशिला है क्योंकि जब कोई अपने आप को मूल्यवान समझता है
तो वह सभी आवश्यक तरीके से अपने आप को संभाल सकता हैं।
यदि हम खुद को मूल्यवान समझते हैं,
तो हम अपने समय को भी मूल्यवान समझेंगे,
और यदि हम अपने समय को मूल्यवान समझते हैं,
तो हम इसे अच्छी तरह से उपयोग करना चाहेंगे।