नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, हम आपके लिए इतना कोशिश तो जरूर किया है जिससे की इस Best Romance Love Status Shayari जो कि यह Whatsapp Quotes Hindi में है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह स्टेटस शायरी आपको पसंद आने वाला है व आप अपने दोस्तों को भी शेयर करेंगे।
Love and Romance Status in Hindi
बोलने का हक़ चीन जा सकता है
ख़ामोशी का नहीं !!
कुछ पास आएंगे कुछ दूर जायेंगे ,
बहुत कम ही लोग है जो
निस्वार्थ संबंध निभाएंगे !!!
एक बात bolu !
उनकी दोस्ती पे कभी shak मत karanaa
जो tum ही दोस्त nahi
भाई samjhe !!
कुछ दर्द ऐसे भी है जिंदगी में
जिन्हें
सहा jaa सकता है पर kahaa नहीं jaa सकता !!
हमसफ़र साथ ho तो
बुढ़ापे में भी खूबसूरती jhalakti है !!
शब्द se ख़ुशी शब्द से गम ,
शब्द से पीड़ा शब्द से ही मरहम !!!
जिनकी हँसी खूबसूरत होती है ,
उनके जख्म काफी गहरे होते हैं !!