नमस्कार दोस्तों मैं आपके लिए आज एक ऐसी shayari ले कर आया हूँ यह desh bhakti best status shayari ( शायरी ) आपको पढ़ने के बाद बहुत अच्छा लगेगा और मैं नमन करता हूँ उन desh प्रेमियों को जिन्होंने इस देश के लिए इस देशवासियों के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी।
Desh Bhakti HD Image | Bhakti Shayari Image
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा |
Desh Bhakti Download |
जमीन की कीमत और फौजी की हिम्मत
कभी कम नहीं हो सकती जनाब,
दिल तो आशिक तोड़ते है सरहद की
रखवाली तो रिकार्ड तोड़ती है !!
आ चीर मेरी छाती और देख क्या जूनून रखता हूँ,
जिस्म पर बस वर्दी नहीं दिल में वतन रखता हूँ !
देश के लिए क़ुर्बा हो जाना नसीब से मिलता है
इसलिए संग में थोड़ी मिट्टी और कफ़न रखता हूँ !!
Read Also – cute love status hindi messages for girlfriend
बारात निकले या जनाजा कोई फर्क नहीं पड़ता !!
Indian Army Status | Indian Army Shayari Image
जनाब ये वर्दी पैसों से खरीदी नहीं जा सकती है
इस वर्दी को कड़ी मेहनत करके कमाना पड़ता है !!
ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है की हम हिंदुस्तानी है !!
![]() |
Desh Bhakti Army Shayari New |
अपनी तो फौजी जिंदगी है यारों अंत किसी सरहद पर होगा
चिता बारूद से जलेगी कफ़न तिरंगे का होगा !!
ये आर्मी वो दीये है जो दुसरो के घर की
रोशनी के लिए खुद जल जाते है !!
Indian Army Shayari Download | Desh Bhakti Status
कभी ठण्ड में ठिठूर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जलके देख लेना कैसे होती है
हिफाजत मुल्क की कभी सरहद जाके देख लेना !!
हार तब होती है जब मान लिया जाय
और जीत तब होती है जब ठान लिया जाय !!
Bhakti Shayari Image Download || Desh Bhakti Shero Shayari HD Image
![]() |
Desh Bhakti for Independence Day |
फ़ौजी भी कमाल के होते है अपने छोटे से बटुए में
पूरा परिवार छुपाके रकते है और दिल में पूरा हिंदुस्तान !!
जो दर्द तुम हमे किस्तों किस्तों में दे रहे हो
वो आलम क्या होगा जब हम व्याज सहित अदा करेंगे !!
जो पानी से नहायेगा हो सिर्फ लिवास बदल सकता है
लेकिन जो पसीना से नहायेगा वो इतिहास बदल सकता है !!
आज तेरी तरह ब्रांडेड कपड़े नहीं पहन सकता
थोड़ा सब्र रख एकदिन आर्मी वाली वर्दी होगी इन कंधों पर
जिसे खरीदने की तेरी औकात नहीं होगी !!
फ़ौजी बनना आसान नहीं है जज्बातों को पिघलाकर
रगों में लोहा भरना पड़ता है !!
Read Also – motivation quotes about life personality
![]() |
Indian Desh Bhakti Shayari |
सिर्फ बेटी घर नहीं छोड़ती जनाब कुछ बेटे भी
घर छोड़ देते है ताकि हमारा भारत सुरक्षित रहे !!
Desh Bhakti Status Download | Desh Bhakti Status Army
सुन रे छोरी शुक्र कर हम फ़ौजी दर्द सहते है
लिखते नहीं वरना कागजों पर लब्जों की जनाजे
उठते फ़ौजी का दर्द देख कर फ़ौजी !!
पाँच सेकेंड मुस्कुराने से एक तस्वीर अच्छी हो सकती है
तो हमेशा मुस्कुराने से जिंदगी क्यों नहीं !!
हम फ़ौजी किसी की हड्डियां तो तोड़ सकते है
मगर किसी का दिल नहीं !!
वक्त आने पर बता देंगे तुझे ये आसमा हम
अभी से क्या बताये क्या हमारे दिल में है !!
रुलाती है मगर रोने का नहीं ये आर्मी है इ
सका पीछा छोड़ने का नहीं !!
रोना और सोना हमारे हक़ में नहीं
ये पगली हमें सिर्फ लड़ना और सहना सिखाया जाता है !!
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान दे !!
![]() |
Desh Shayari Wallpaper Download |
टोपी नहीं है ये मेरे सर का ताज है
न जाने कितने इसके मोहताज है !!
सुन पगली वादा करके भूल जाये
ऐसा तेरा यार नहीं यह मेरा दिल है चोरी !!
कौन कहता है फ़ौजी आशिक नहीं होते ये वो आशिक है
जो अपनी माँ की मोहब्बत के लिए
अपनी महबूबा का घर छोड़ देते है !!
शेरो के पुत्र शेर ही जाने जाते है
लाखों के बीच फ़ौजी पहचाने जाते है !!
किसी को अल्लाह दिखता है किसी को राम दिखता
सिर्फ हमें ही हर जगह हिंदुस्तान दिखता है !!
मुझे पूरा विश्वास है की आपको यह desh bhakti HD Image को पढ़के बहुत पसंद आया होगा यदि यह shayari अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले