Hindi Cute Love Status Download | Messages for Girlfriend in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज इस पोस्ट  love status hindi में  यदि आपको इनमें से जो भी love status पूरा पढ़ने के बाद अच्छा लगें तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है। 

Cute Love Quotes in Hindi | Love Status Cute Hindi

love status english,cute love status hindi
love status Hindi
किसी का हाथ पकड़ो तो, 
उसे बीच रास्ते में टाइम पास करके मत छोड़ना,

           आपका टाइम पास किसी को इतना पागल कर सकता है, 

कि कोई माँ अपना बेटा या बेटी खो    सकती है

 उसी को चुनो जिसके साथ निभा सको, 

टाइम पास के लिए इस दुनिया में बहुत कुछ है,

            लेकिन किसी के भावनाओं के साथ मत खेलों !!

read also – motivational quotes in hindi on success download with pictures

  • शांत बैठा हूँ बदनामी के डर से, 
  • जिस दिन मूड घूम गया 
  • उठा ले जाऊंगा तुझे तेरे ही घर से !!

तुमसे मिलने से पहले मैं ये सोचा भी नहीं था ,

किसी से प्यार का इजहार भी करूंगा !

कोई मेरे जिंदगी में आएगी ,

और मैं उसे दीवानों की तरह प्यार करूँगा !!
  • क्या गजब की मोहब्बत है वो ,
  • जिसमें साथ रहने की विश्वास  बिल्कुल ना हो 
  • फिर भी प्यार बेशुमार हो !!

काश तू आये और गले लगाकर कहे ,

बस बहुत हो गया अब नहीं रहा जाता तेरे बिना !!
  • तू हर चीज मांग ले तुझ पर ये बंदा कुर्बान है ,
  • बस एक जान मत मांगना क्योंकि तुम ही मेरी जान हो !!

Cute Status Hindi Mai | Cute Status Love Hindi

love status 2019,love status fb
love cute

औरों से मुझे क्या लेना मुझे तो तू 

तेरा वक्त और तेरा प्यार चाहिए !!
  • चाय सा इश्क है तुमसे सुबह शाम 
  • न मिलों तो सर दर्द रहता है !!

प्यार दिल से किया था मैंने तुझसे 

इसलिए तकलीफ भी दिल को ही हो रही है !!
  • किसी ने मुझसे promise किया था 
  • मैं तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूंगी ,
  • आज ना हो promise है और ना हो साथ है 
  • जिंदगी से अच्छा मजाक कर जाते है लोग !!

read also – motivation quotes about life personality

तुम चाय जैसी प्रेम तो किया करो ,
हम बिस्कुट जैसे डूब न जाए तो फिर हमें कहना !!
  • सुबह उठते ही जिसे देख़ने का मन करे 
  • हमारी ऐसी मोहब्बत हो तुम !!

Romantic Text Messages for Girlfriend | Deep Love Messages for Girlfriend

love status fb,love status in hindi for girlfriend
cute love Hindi

कभी-कभी तुम्हारी सिर्फ एक झलक देख लेने से ही 

इतना ज्यादा सुकून मिलता है की मन करता है 
सारा दिन बस देखते ही रहे तुम्हें  !!
  • तेरा एक झलक पाने के लिए तरस जाता है मेरा दिल ,
  • खुशकिस्मत है हो लोग जो तुम्हें हर रोज देखते है !!

तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है ,

मीलों की दूरिया फिर भी तू सबसे करीब है !!
  • बहुत जीये उनके लिए जिनको हम पसंद करते थे ,
  • अब जीना है उनके लिए जो हमें पसंद करते है !!

हर सागर के दो किनारे होते है 

कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है ,
जरुरी नहीं कि हर कोई पास हो 
क्योंकि जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है !!

Love Messages for Girlfriend | Cute Messages for Girlfriend

love status messages,love status marathi
love messages hindi
  • तड़प के देखो किसी के चाहत में 
  • तो समझ पाओगे कि इंतजार क्या होता है 
  • यूही मिल जाए कोई बिना तड़पे 
  • तो कैसे जान पाओगे कि प्यार क्या होता है !!

अंदर से तो कब के मर चुके है हम ,

ए मौत तू भी आजा लोग सबूत माँगते है !!
  • लोग कहते है जिसे हद से ज्यादा प्यार करों 
  • तो वो प्यार की कदर नहीं करता ,
  • सच तो ये है जो प्यार की कदर करता है 
  • उससे कोई प्यार ही नहीं करता !!

मजबूर नहीं करते हम तुम्हें बात करने के लिए ,

चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता 
हमसे बात करने का!!
  • दिमाग पर जोर लगाकर गिनते हो गलतिया मेरी ,
  • पर कभी दिल पर हाथ रखकर पूछना 
  • यह कसूर किसका था !!

अजीब है मेरा अकेला पन न खुश रहता  हूँ 

न ही उदास हूँ ,बस खाली हूँ और खामोश हूँ !!

  • छोड़ दो बहाने जो तुम करते हो ,
  • हमें अच्छे से पता है मजबूरियां तब ही आती है 
  • जब दिल भर जाता है !!

Messages in Hindi | Romantic Love Messages in Hindi

love status tamil,girl status in hindi
status in hindi

चेहरा तो मिल जायेगा हम से भी ज्यादा खूबसूरत

 लेकिन बात जब दिल की आएगी ना 
तो तुम हार जाओगे !!
  • जिससे उम्मीद हो और हो ही दिल दुखा दे 
  • तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है !!

नहीं है प्यार ,यार तुम नफरत ही रहने दो 

अगर है तुम्हे गलत फहमी ,तो गलतफहमी ही रहने दो 
जब भी रूठे हो हर बार तुम्हें मनाया है 
अब बहुत हो चुका यार अब तो रहने दो !!
  • वक्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती 
  • जितनी किसी अपने के बदल जाने से होता है !!

कभी मौका मिले तो सोचना जरूर कि ,

एक लापरवाह शख्स 
तेरी इतनी परवाह क्यों करता है !!
  • तू जहां भी रहे खुश रहे बस ,
  • मेरा क्या है मैं कल भी अकेला था 
  • और आज भी अकेला हूँ !!

कुछ दर्द ऐसे होते है 

जिन्हे हम बस सह सकते है 
पर किसी से कह नहीं सकते !!
  • किसी ने मुझसे पूछा वादे और यादे में क्या अंतर है 
  • मैंने सिर्फ इतना कहा वादें इंसान तोड़ता है 
  • और यादें इंसान को तोड़ती है !!

Status Messages Hindi | Cute Love Messages

2 line love status in english,cute love status hindi video
Girlfriend Status Shayari 

मत कर यहाँ हर किसी पे पूरा भरोसा 

ए दोस्त अपनी भलाई के लिए 
ये लोग तो कसम भी झूठी खा जाते है !!
  • इस कफ़न के कपड़े में पता नहीं कौन सा सुकून है ,
  • जो भी ओढ़ता है चैन से सो जाता है 
  • कब मेरा नंबर आएगा !!

कोई चाहता है किसी को अपनाने के लिए 

कोई चाहता है किसी को तन्हाई से बचाने के लिए 
मुझे भी किसी ने चाह था सिर्फ अपना दिल बहलाने के लिए !!
  • जिस चंद्रमा  को चाहने वाले हजारों में हो 
  • वो क्या समझेगा एक सितारे की कमी को !!

अब ना करेंगे तुम से कोई भी सवाल ,

माफ़ करना काफी हक्क जताने लगे थे तुम पर !!
  • किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम 
  • दर्द और आँसू के अलावा कुछ नहीं मिलता !!

पता है मेरी जिंदगी में एक सबसे बुरी चीज किया है

 “मेरा दिल ” क्योंकि इसे वहीं चाहिए 
जो इसे कभी भी नहीं मिल सकता !!
  • इश्क-मोहब्बत में शक और गुस्सा वहीं करता है ,
  • जो कभी तुम्हें खोना नहीं चाहता !!

मुझे विश्वास है कि आपको इस cute love best status hindi में जो है इसको पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा हो सकता है यह आपको कभी काम आ जाए न आए तो भी कोई बात नहीं, तो दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें। 

1 thought on “Hindi Cute Love Status Download | Messages for Girlfriend in Hindi”

  1. Pingback: Desh Bhakti Image Shayari HD | Indian Army Shayari Status

Leave a Comment

Your email address will not be published.