नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका आज की इस पोस्ट में, मैं आपके पसंद की बहुत ही बढ़िया सा Hindi Romantic Whatsapp Quotes Status व Images Shayari जिसे आप पढ़ेंगे तो आपको जरूर पसंद आने वाला है, ये मुझे पूरा विश्वास है, और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करेंगे।
लड़का या लड़कियों के लिए कुछ Hindi Romantic Status बातें
कभी – कभी ऐसा होता है कि आप अपने dream girl के सामने या फिर दोनों लड़का या लड़की आमने – सामने होते हुए भी आप कुछ बात कहना तो चाहते है लेकिन कहने से चूक जाते हो क्योंकि ऐसी स्थिति में आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा होता है
कि कहे भी तो क्या कहे किया है कि यह एक तरह से बहुत ही जटिल सा सवाल यह है उनसे प्यार का इजहार कैसे और किस तरह से करें तो चलिए जानते है ऐसे romantic बातें जिसे अधिकतर लड़कियां सुनना चाहते है .
- ” तुम मेरे जिंदगी हो ” यह वाक्य अपनी dream girl से कह तो सकते हो परन्तु इस वाक्य को कहने से बेहतर होगा कि आप आगे जो लिखा हुआ शब्द है इसे use करें अपना लव और लाइफ , या फिर अपना जीवनसाथी कहेंगे तो आप पर भरोसा होने साथ ही उन्हें अच्छा भी लगेगा।
- ” You Complete Me ” इस प्यार भरे शब्दों में प्रेम की सारी दुनिया समाई हुई नजर आती है।
- ” तुम जैसी हो वैसे बहुत अच्छी हो ” अधिकतर यह देखा जाता है कि लड़के – लड़कियाँ हमेशा साथ होते हुए भी एक – दूजे का खामिया निकलना ये तो होता रहता है हो सकता है आपके दिल में कुछ अलग बात हो जैसे किसी लड़की को इम्प्रेस करने या फिर प्यार का इजहार करना है तो फिर वैसा ही स्वीकारना पड़ेगा जैसा वो है।
” तुम्हारी एक मुस्कान से दिन बन जाता है ” इसका बहुत ही सरल meaning है उसकी ख़ुशी ही आपकी ख़ुशी है इन शब्दों का आप उपयोग कर सकते है
Romantic Status in Hindi for Girlfriend

श्वासें भी मेरी, लाइफ भी मेरी और लव भी मेरी,
लेकिन हर चीज पूरा करने के लिए नीड बस तेरी.।
वो लाइफ ही क्या जिसमें तेरी लव नही,
वो लव ही क्या जिसमें तेरी यादें नही,
वो यादें क्या जिसमें तुम हो ही नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ मैं ही नही..!!
मोहब्बत करना सिखा है….तिरस्कारों का कोई स्थान नहीं,
अब तु ही तु है मेरे दिल की धड़कन में, दूजा कोई और नहीं..!!
अपनी खूबसूरत लिप्स को किसी घूँघट में छुपा लिया करों,
हम बेअदब लोग हैं अपनी नज़रों से किश लिया करते है !!!
तुम जब से मिली है मुझ पे खफा है खुदा,
रब कहते है कि तु अब कुछ चाहता नहीं है मुझसे !!!
किस तरह बयां करूँ ये रात.. लव की,
तुम्हारी प्रतीक्षा में केवल मिति बदलती हैं.!!
मैंने उनसे पूछा म्लानता क्या होती है साजन,
उसने कहा दिल तुम्हारा और बादशाहत हमारी..!!
Loving Whatsapp Status Quotes Shayari

तुम्हारी सौंदर्य को परदे की आवश्यक ही क्या है,
कौन रहता होगा होश में तुम्हे देखने के बाद…!!
उसे मैं शशि, चाँद, चन्द्रमा का टुकड़ा कहुँ ये पॉसिबल तो है,
लेकिन… उसे रात भर कोई देखें ये मुझसे सहा नहीं जाता।
स्वभाव नहीं हमारी हर एक पर मर मिटने की,
कुछ बात ही ऐसी थी तुझमें,
दिल है कि सोच-विचार की भी वक़्त ना दी !!
मैं कहाँ से ढूँढू वो शब्द जो केवल तुम्हें सुनाई दे,
ये संसार देखे अपने शशि को मुझे तो केवल तू ही दिखाई दे ..!!
हमें किसी से लव नहीं सिवाय तेरे,
हमें किसी की आवश्यकता नही सिवाय तेरे,
अपने विज़न की थी खोज बरसों से,
औरों के पास वो सूरत नही सिवाय तेरे,
ये मेरे दिल और मेरी लाइफ से खेल सके,
औरों को इतनी परमिशन नही सिवाय तेरे |
प्रसन्नता हमारी किसी को सहन नहीं होती
हर राही लाइफ का शह नहीं होता
लोग वैसे मिलते तो है तन्हा लाइफ में
लेकिन हरेक तुमसा प्यारा नहीं होता !!
वे बात उन्होंने पत्र में लिखी थी, वो नहीं मिली.
पत्र हमको तो मिला है, पर इत्मीनान नहीं मिली..!!
Whatsapp Romantic Shayari Images

अगर तुम चंद्र और मैं तारा होता,
चमकती गगन में एक घर हमारा होता,
सारे जन तुम्हें दूर से देखते,
पास से निहारने का हक बस मेरा होता |
मेरी आँखों से टपकता,
ये जो तेरे मोहब्बत की मोती,
मैं अपने हाथों से चुन लेता,
गर तुम मेरे पास होती,
ना जाने कब तुम्हारी नयनों से एक्सप्रेशन होगा,
तुम्हारे सीने में मेरे लिए थोड़ा भी तो मोहब्बत होगा,
बीतती है ये नाईट आपकी यादों में,
क्यों, कभी तो आपको भी हमारा वेटिंग होगा !!
तुम्हें मालूम है, कितने बेकार है ना हम भी,
तुझे देख याद तक नहीं आते हम !!
तुम्हारी सूरत में अपना भी नूर होगा,
अब ना कभी तू हमसे दूर होगा,
सोच, क्या हैप्पीनेस होगी उस पल,
वह पल तुम्हारी माँग में,
हमारे नाम का सिंदूर होगा !!
mile तुझे हर हो खुशी ham दुआ करते है,
तुम्हारी हर लक्ष्य हो बहुत सुन्दर हम ये दुआ करते है.
वैसे भी स्वीकार होती नही hamari प्रार्थना पर,
तुम्हारी हर मन्नते पूरा हो ham दुआ करते है !!
ये नहीं है ki डे नहीं ढलता या नाईट नहीं होती
बस मुझे adhuraa सा लगता है जब tumse बात नहीं होती !!
Romantic Quotes Status Hindi

ये Dil तू भी तो एक लेबर तो ही है,
Jo यादों की दासता से Kabhi स्वतंत्र न हो पाया !!
ये मेरे Sanam मैं तेरे लिए कुख्यात हो जाऊं,
तुम अपनी तरफ खींच वो रास हो जाऊं,
और लक्ष्य की चाह नहीं मुझे ,
बस Teri ही मुहल्लों में गुमनाम हो जाऊं..!!
तुम Meri हर सपना, हर विश हो,
Meri चाहत मेरा मोहब्बत तुम हो,
Tum भले समझ ना पाओ इस baat को
लेकिन मेरी लाइफ मेरे जीने की वजह तुम हो .!!
Best Motivational Whatsapp Status
Best Romantic Status with Images