New Whatsapp status 96 new quotes download | status for WhatsApp

दोस्तों आजकल सभी  इंसान जिसके पास मल्टीमीडिया मोबाइल उपलब्ध है। उसके पास मोबाइल में व्हाट्सएप जरूर होता है। WhatsApp लोगों के साथ बात करने का एक जरिया हो गया है। WhatsApp के जरिए हम लोगों की छोटी मोटी खबरों से जुड़े रहते हैं। WhatsApp Status  पर लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में पोस्ट करते रहते है। चाहे वह कहीं पर जाना हो या कहीं घूमना फिरना हो। इस तरह सब लोगों को उनके बारे में पता लग जाता है। इसके अलावा लोग  व्हाट्सएप स्टेटस पर बहुत सारे विचार भी पोस्ट करते हैं, जिसे पढ़कर बाकी लोग काफी प्रभावित भी होते हैं।आज इस पोस्ट WhatsApp Status  में आपको इसी तरह की Statusके बारे में है।

Hindi Status for Whatsapp | 96 dialogue whatsapp status download

short status for whatsapp.status
स्टेटस
कुछ लोग इतना लेट रिप्लाई 
करते है समझ नहीं 
आता रिप्लाई कर रहे है
या कूरियर भेज रहे है 
short status for whatsapp,status quotes
जिंदगी होगी तो 
कल फिर फ़िक्र 
होगी तेरी अगर इस 
रात चल बसे तो अपना
ख्याल रखना
 

96 whatsapp status bgm | व्हाट्सएप स्टेटस | व्हाट्सप्प स्टेटस

 
short status for whatsapp,new status

 

मरने वाले तो एक 
दिन बिना बताये ही 
मर जाते है रोज तो
हो मरते है जो खुद से 
ज्यादा किसी और को चाहते है 
 
short status for whatsapp,hindi status
देर लगेगी मगर 
सही होगा हमें जो 
चाहिए वहीं होगा दिन बुरे है
जिंदगी नहीं 
 
एक हद तक दर्द
सहने के बाद इंसान 
खामोश हो जाता है और न फिर 
किसी से शिकायत करता है 
और ना किसी से 
उम्मीद रकता है 
 

short Whatsapp status in Hindi | 96 best new Whatsapp status

 

 

बहुत इग्नोर करते हो 
न देखना एक दिन तुम्हारे 
पास सब होंगे पर मैं नहीं
तब तुम सोचोगे कोई था 
मेरी लाइफ में जो मेरा पागलों 
की तरह वेट किया करता था
 

 

funny Whatsapp status with image in Hindi | व्हाट्सप्प स्टेटस

short status for Whatsapp in Hindi | status Whatsapp Hindi

व्हाट्सप्प स्टेटस दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने  आपके लिए लाए थे Status for WhatsApp 96 आशा करते है कि आपको ये Status बहुत पसंद आये होंगे। इन  WhatsApp Status Images का इस्तेमाल आप अपने WhatsApp  को unique बनाने के लिए कर सकते हैं, साथ ही इसको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। अगर आपको यर स्टेटस पसन्द आये होतो इन्हें like करिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
धन्यवाद्

Leave a Comment

Your email address will not be published.